Hindi

बदबू नहीं, सिर्फ स्वाद! मूली अचार की तेज महक हटाने के 6 स्मार्ट टिप्स

Hindi

सिरका या नींबू का रस मिलाएं

अचार में 1–2 चम्मच सिरका या नींबू का रस डालने से तीखी गंध कम होती है और अचार ज्यादा समय तक खराब नहीं होता।

Image credits: gemini
Hindi

सरसों तेल को अच्छे से धुआं उठने तक गरम करें

सरसों का कच्चापन भी बदबू बढ़ाता है। तेल को धुआं उठने तक गरम कर ठंडा करें, फिर अचार में डालें।

Image credits: gemini
Hindi

मूली को कद्दूकस नहीं, लंबे टुकड़ों में काटें

कद्दूकस करने से मूली ज्यादा पानी छोड़ती है, जिससे बदबू तेज हो जाती है। लंबे टुकड़ों में काटने से स्मेल कंट्रोल रहती है।

Image credits: gemini
Hindi

हींग, सौंफ और अजवाइन का सही इस्तेमाल करें

ये मसाले बदबू सोखने के साथ स्वाद भी बढ़ाते हैं। खासतौर पर सौंफ मूली की तीखी गंध को बैलेंस करती है।

Image credits: gemini
Hindi

नमक लगाकर धूप में सुखाएं

मूली में नमक लगाकर 5–6 घंटे धूप में सुखाएं। इससे अतिरिक्त नमी निकल जाती है और बदबू काफी हद तक खत्म हो जाती है।

Image credits: gemini
Hindi

अचार को ढककर 2–3 दिन धूप दिखाएं

अचार बनने के बाद 2–3 दिन रोज धूप में रखें और लकड़ी के चम्मच से चलाएं। इससे फर्मेंटेशन सही होता है और बदबू नहीं आती।

Image credits: gemini

मेहमान पूछेंगे रेसिपी! न्यू ईयर पर बनाएं ये 5 इंस्टा वायरल डिश

दादी-नानी का नुस्खा: कच्ची हल्दी और लहसुन का अचार रखेगा बीमारी दूर

ठंड में धूप कम हो तो अचार कैसे सुखाएं?

खाते ही लगेगा स्वाद का तगड़ा झटका, लहसुन और ओल का बनाएं बिहारी अचार