Hindi

TRP List: इस शो ने छीनी अनुपमा से No.1 की गद्दी, जानें बाकी शोज का हाल

Hindi

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले स्थान पर आ गया है। इसे 2.0 टीआरपी मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

अनुपमा

रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' को 2.0 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिला है।

Image credits: Twitter
Hindi

तुम से तुम

टीवी शो 'तुम से तुम' को 1.9 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में तीसरी पोजीशन मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

वसुधा

'वसुधा' का इस लिस्ट में टॉप 5 पर नाम आ गया है। इसे 1.9 रेटिंग के साथ चौथा नंबर मिला है।

Image credits: Twitter
Hindi

गंगा माई की बेटियां

'गंगा मई की बेटियां' को 1.9 रेटिंग के साथ पांचवीं पोजीशन मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

उड़ने की आशा-सपनों का सफर

'उड़ने की आशा-सपनों का सफर' को 1.8 रेटिंग के साथ सातवीं पोजीशन मिली है।

Image credits: Twitter

महाफ्लॉप हुआ 7 TV सेलेब्स का कमबैक, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका

TRP Report: अनुपमा नहीं बल्कि यह शो बना No.1, जानें बाकी शोज का हाल

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?