सलमान खान ने रविवार को अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस फिल्म में उन्हें खुद से 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते देखा जाएगा।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
रश्मिका मंदाना संग रोमांस पर ट्रोल होने पर भड़के सलमान खान
'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान 59 साल के सलमान खान उन ट्रोलर्स पर जमकर भड़के, जिन्होंने 28 साल की रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस पर उन्हें ट्रोल किया।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सलमान खान ने रश्मिका मंदाना संग रोमांस पर क्या कहा?
सलमान रश्मिका संग उम्र के अंतर पर बोले "वो कहते हैं कि 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में। अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं, तुमको क्यों दिक्कत है भाई?"
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सलमान खान ने जताई रश्मिका की बेटी संग काम करने की चाह!
सलमान ने आगे कहा, "इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी (रश्मिका) की परमिशन तो मिल ही जाएगी।"
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
अचानक कैसे निकली रश्मिका मंदाना संग ऐज गेप की बात?
दरअसल, ट्रेलर लॉन्च पर होस्ट ने सलमान के लुक की तारीफ़ की तो सलमान ने ट्रोलर्स पर पलटवार किया। उन्होंने अपने लुक में दिखाई दी थकान के बारे में विस्तार से बताया।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
सलमान खान के चेहरे पर क्यों दिखी थी हाल ही में थकान?
बकौल सलमान, "बीच में 6-7 रात सोए नहीं। फिर सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं। उनको दिखाना पड़ता है कि अभी भाई है।" इसी दौरान उन्होंने रश्मिका संग ऐज गैप की बात छेड़ी।