Hindi

रजनीकांत की 5 बॉलीवुड फिल्में जो आज तक नहीं हुईं रिलीज !

Hindi

नहीं रिलीज हो पाईं रजनीकांत की 5 फिल्में

साउथ के महानायक रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई मूवी में काम किया है। हालांकि, वो फिल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं।

Image credits: Twitter
Hindi

तू ही मेरी जिंदगी

साल 1990 में फिल्म 'तू ही मेरी जिंदगी' में बीएमबी प्रोडक्शन तले बनने वाली थी। इसकी शूटिंग भी शुरू हुई, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।

Image credits: Twitter
Hindi

घर का भेदी

साल 1990 में रिलीज होने वाली रजनीकांत की फिल्म 'घर का भेदी' के मेकर्स ने सब कुछ फाइनल करने के बाद इसे बंद कर दिया।

Image credits: Twitter
Hindi

शिनाख्त

फिल्म 'शिनाख्त' में रजनीकांत के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सुजाता मेहता और परेश रावल नजर आने वाले थे, लेकिन फिर यह फिल्म बंद हो गई।

Image credits: Twitter
Hindi

टकराव

फिल्म 'टकराव' साल 1986 में रिलीज होने वाली थी। इसमें रजनीकांत के साथ शत्रुघ्न सिन्हा भी अहम रोल में थे। हालांकि, फिर यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।

Image credits: Twitter
Hindi

रास्ता पत्थरों का

फिल्म 'रास्ता पत्थरों का' साल 1984 में आने वाली थीं। इसमें रजनीकांत लीड रोल में थे, लेकिन फिर इसकी शूटिंग बीच में ही बंद कर दी गई।

Image credits: Twitter

Bahubali की देवसेना है करोड़ों की मालकिन, इन 3 तरीकों से करती खूब कमाई

Jr NTR का नया लुक, 'मैन ऑफ द मासेस' अंदाज देख फैंस हुए बेकाबू

देश की सबसे महंगी फिल्म, बजट छोड़ो सिर्फ लॉन्च का खर्च 15 करोड़ रुपए!

साउथ की वो हसीना जो दिखती है दीपिका पादुकोण सी, देखें 8 स्टाइलिश PHOTO