Hindi

कौन है 20 साल की खूबसूरत हसीना, क्या है Akshay Kumar से इसका रिश्ता?

Hindi

कौन है नाओमिका सरन

बीती रात मैडोक फिल्म्स की 20वीं सालगिरह पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी हुई थी। इस पार्टी कई बॉलीवुड हसीनाएं नजर आई, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ एक हसीना पर टिकीं रही है। आखिर कौन है ये?

Image credits: Our own
Hindi

डिंपल कपाड़िया की नातिन

आपको बता दें कि 20 साल की ये हसीना जानीमानी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन हैं। नाओमिका ने पार्टी में अपने लुक्स और स्माइल से सभी का दिल जीत लिया।

Image credits: Our own
Hindi

नाओमिका सरन का अक्षय कुमार से कनेक्शन

बता दें कि नाओमिका सरन का अक्षय कुमार से खास रिश्ता है। दरअसल, नाओमिका, अक्षय की साली रिंकी खन्ना की बेटी है। रिंकी, अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन है। 

Image credits: Our own
Hindi

बेहद खूबसूरत है नाओमिका सरन

रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन बेहद खूबसूरत है। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। अक्षय के बेटे आरव से उनकी खास दोस्ती है। दोनों भाई-बहन शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लाइमलाइट में रिंकी खन्ना की बेटी

रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन इन दिनों काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। वे अक्सर अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ इवेंट में नजर आती रहती है।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लॉप रहा रिंकी खन्ना का करियर

आपको बता दें कि नाओमिका सरन की मम्मी रिंकी खन्ना का करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने दम पर कोई भी मूवी हिट नहीं करवा पाई।

Image credits: Our own

PHOTOS: मृणाल-वामिका-तृप्ति, ऑफ शोल्डर ड्रेस में कौन लगा सबसे कातिलाना

Sunny Deol की Jaat पहले दिन कितनी कमाई करेगी? बनाएगी यह बड़ा रिकॉर्ड!

SRK की बेटी सुहाना की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण? डायरेक्टर ने खोली पोल

Instagram पर पोस्ट करने के Stars चार्ज करते हैं इतने Cr, देखें लिस्ट