कौन है 20 साल की खूबसूरत हसीना, क्या है Akshay Kumar से इसका रिश्ता?
Bollywood Apr 08 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
कौन है नाओमिका सरन
बीती रात मैडोक फिल्म्स की 20वीं सालगिरह पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी हुई थी। इस पार्टी कई बॉलीवुड हसीनाएं नजर आई, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ एक हसीना पर टिकीं रही है। आखिर कौन है ये?
Image credits: Our own
Hindi
डिंपल कपाड़िया की नातिन
आपको बता दें कि 20 साल की ये हसीना जानीमानी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन हैं। नाओमिका ने पार्टी में अपने लुक्स और स्माइल से सभी का दिल जीत लिया।
Image credits: Our own
Hindi
नाओमिका सरन का अक्षय कुमार से कनेक्शन
बता दें कि नाओमिका सरन का अक्षय कुमार से खास रिश्ता है। दरअसल, नाओमिका, अक्षय की साली रिंकी खन्ना की बेटी है। रिंकी, अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन है।
Image credits: Our own
Hindi
बेहद खूबसूरत है नाओमिका सरन
रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन बेहद खूबसूरत है। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। अक्षय के बेटे आरव से उनकी खास दोस्ती है। दोनों भाई-बहन शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लाइमलाइट में रिंकी खन्ना की बेटी
रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन इन दिनों काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। वे अक्सर अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ इवेंट में नजर आती रहती है।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लॉप रहा रिंकी खन्ना का करियर
आपको बता दें कि नाओमिका सरन की मम्मी रिंकी खन्ना का करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने दम पर कोई भी मूवी हिट नहीं करवा पाई।