Hindi

कौन है डायरेक्टर Sanoj Mishra, जो हीरोइन के रेप केस में हुआ अरेस्ट

Hindi

रेप केस में अरेस्ट हुआ सनोज मिश्रा

डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के साथ कई बार रेप, मारपीट और 3 बार जबरन एबॉर्शन कराने के मामले में अरेस्ट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है डायरेक्टर सनोज मिश्रा?

सनोज मिश्रा वही डायरेक्टर है, जिन्होंने महाकुंभ से वायरल सेंसेशन बनीं मोनालिसा को हीरोइन बनाने हुए अपनी अगली फिल्म ''द डायरी ऑफ़ मणिपुर' ऑफर की।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनालिसा को हीरोइन बनाने उनके घर तक पहुंचा था सनोज मिश्रा

सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने मोनालिसा भोंसले को इंदौर के पास महेश्वर स्थित उनके घर जाकर फिल्म के लिए कास्ट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

कब से फिल्मों में काम कर रहा सनोज मिश्रा

बताया जाता है कि सनोज मिश्रा लगभग एक दशक से बॉलीवुड में काम कर रहा है। वो भोजपुरी फ़िल्में भी बनाता है। 2014 में उसने भोजपुरी की 'बेताब' का निर्देशन किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सनोज मिश्रा ने किन फिल्मों का निर्देशन किया?

सनोज मिश्रा ने 'गांधीगिरी' (2016), 'तराना : द ब्लैक स्टोरी' (2018), 'राम की जन्मभूमि' (2019), 'लफंगे नवाब' (2019), 'श्रीनगर' (2022),  'द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल' आदि निर्देशित की है।

Image credits: Instagram
Hindi

सनोज मिश्रा ने कई फिल्मों की कहानी भी लिखी

सनोज मिश्रा राइटर भी है। उन्होंने द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल', 'शशांक', 'गजनवी' और 'श्रीनगर' जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सनोज मिश्रा की कौन-कौन सी फ़िल्में आ रही

सनोज मिश्रा राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव और मोनालिसा को लेकर 'द डायरी ऑफ़ मणिपुर' बना रहे हैं। उनकी एक अन्य फिल्म 'काशी टू कश्मीर' बनकर तैयार है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितने साल के हैं सनोज मिश्रा, कहां रहता है परिवार

बताया जाता है कि सनोज मिश्रा 45 साल के हैं। उनकी शादी हो चुकी है और उनका परिवार मुंबई में रहता है।

Image credits: Instagram

Eid 2025: प्रियंका चोपड़ा ने मनाई मीठी ईद, इन सेलेब्रिटी ने दी बधाई

सलमान खान की Eid रिलीज के डे 1 का BO कलेक्शन, जानें किसने मारी बाजी?

Sikandar का पहले दिन ही बुरा हाल, Salman Khan की इन 6 मूवी से रही पीछे

2025 की 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, TOP 3 से आउट सलमान खान की Sikandar