Hindi

वो KIss सीन, जिसके बाद बैन हो गई थी एक्टर की पाकिस्तान में एंट्री!

Hindi

47 साल के हुए अश्मित पटेल

13 जनवरी 1976 को अश्मित पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। वे अमीषा पटेल के भाई हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा उन्हें उनके विवादों के लिए जाना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अश्मित पटेल का सबसे बड़ा विवाद?

संभवतः यह अश्मित पटेल का सबसे बड़ा विवाद होगा, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी सरकार शामिल थी। पाकिस्तान ने उनकी एंट्री पर तक बैन लग गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर अश्मित पटेल ने ऐसा क्या किया था?

दरअसल, 2005 में अश्मित पटेल ने सोनी राजदान के निर्देशन में बनी फिल्म 'नज़र' में एक Kiss सीन दिया था, जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा के साथ था और पाकिस्तान को यह बात खटक गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'नज़र' के टाइटल ट्रैक में था छोटा सा लिप-Kiss

अश्मित ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था कि कराची में कारा फिल्म फेस्टिवल में 'नज़र' दिखाई गई, जिसके टाइटल ट्रैक में उनके और मीरा के बीच एक छोटा सा लिप Kiss था। यह पाकिस्तान को खटक गया।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तान ने रिजेक्ट कर दिया था अश्मित पटेल का वीजा

अश्मित के मुताबिक़, पाकिस्तान को उनका और मीरा का वह लिप-किस इतना खटका कि उन्होंने उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया और वे वहां नहीं जा सके।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म के प्रीमियर पर अश्मित को छोड़ पूरी टीम थी

अश्मित के मुताबिक़, जब पाकिस्तान में 'नज़र' रिलीज हुई तो इसके प्रीमियर पर उन्हें छोड़ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। पाकिस्तानी सरकार के फैसले से अश्मित पटेल हैरान रह गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तान ने दिया यह संदेश

अश्मित की मानें तो पाकिस्तान ने उनका वीजा रिजेक्ट कर साफ-साफ़ यह संदेश दिया था कि आप हमारी महिलाओं को Kiss मत करिए।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी नज़र

महेश भट्ट 'नज़र' के प्रोड्यूसर थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। लगभग 3.75 करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नेट 2.78 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।

Image credits: Social Media

वो कौन सी वजह, Salman Khan के साथ जोडी नहीं बना पाई Kangana Ranaut

PHOTOS:सी-फेसिंग बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, देखें ड्रीम होम की झलक

बैकलेस टॉप-जीन्स में इस हसीना ने मारे पोज, देखने वालों की बढ़ी धड़कन

जवानी में ऐसी दिखती थी 57 साल की माधुरी दीक्षित, कातिलाना हैं ये 8 PIX