Akshay Kumar की Kesari 2 में Jaat की हीरोइन, जानिए कौन-सा रोल निभाया?
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में सनी देओल स्टारर 'जाट' की एक हीरोइन ने भी अहम् भूमिका निभाई है। जानिए कौन है यह हीरोइन...
Bollywood Apr 18 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
Kesari Chapter 2 में 'जाट' की कौन-सी हीरोइन?
अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' में सनी देओल स्टारर 'जाट' की जिस हीरोइन ने अहम् रोल निभाया है, उनका नाम रेजिना कैसेंड्रा।
Image credits: Instagram
Hindi
regina cassandra का 'केसरी 2' में रोल
'केसरी चैप्टर 2' में रेजिना कैसेंड्रा ने सी. शंकरण नायर (अक्षय कुमार) की पत्नी पार्वती अम्मा का रोल निभाया है, जिन्हें बाद में लेडी शंकरण नायर के नाम से जाना गया।
Image credits: Social Media
Hindi
Jaat में रेजिना कैसेंड्रा का रोल क्या है?
सनी देओल स्टारर 'जाट' में रेजिना कैसेंड्रा ने विलेन राणा तुंगा (रणदीप हुड्डा) की पत्नी भारती राणा तुंगा का रोल निभाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा?
34 साल की रेजिना कैसेंड्रा खासतौर पर तमिल और तेलुगु फिल्मों की हीरोइन हैं। 13 दिसंबर 1990 को मद्रास, तमिलनाडु में पैदा हुईं रेजिना 2005 से लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले किन हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं रेजिना कैसेंड्रा
रेजिना कैसेंड्रा ने 'केसरी चैप्टर 2' और 'जाट' से पहले अनिल कपूर स्टार 'एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा' और कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' में भी काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेजिना कैसेंड्रा की आने वाली फ़िल्में
रेजिना कैसेंड्रा की आने वाली फिल्मों में तमिल की 'मूकुती अम्मान 2', 'फ्लैशबैक' और हिंदी की 'सेक्शन 108' शामिल हैं, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।