बिना मेकअप ऐसी दिखती सनी देओल की 8 हीरोइन, 2 को पहचानना सबसे मुश्किल
Bollywood Apr 10 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1.डिंपल कपाड़िया
सनी देओल की जाट रिलीज हो गई है। इस मौके पर उनकी हीरोइनों के नो मेकअप लुक दिखा रहे हैं। सनी संग कुछ फिल्मो में काम करने वाली डिंपल कपाड़िया को बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता।
Image credits: instagram
Hindi
2. अमृता सिंह
अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ बेताब, सनी जैसी फिल्मों में काम किया। अमृता अगर बिना मेकअप दिख जाए तो उन्हें कोई नहीं पहचान पाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
3. माधुरी दीक्षित
सनी देओल-माधुरी दीक्षित ने फिल्म त्रिदेव में साथ काम किया था। माधुरी भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. मीनाक्षी शेषाद्रि
सनी देओल के साथ घायल-घातक जैसी फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि बिना मेकअप बिल्कुल भी पहचान में नहीं आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. पूनम ढिल्लों
सोहनी महीवाल में सनी देओल और पूनम ढिल्लों साथ नजर आए थे। पूनम भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. जूही चावला
सनी देओल के साथ डर और लुटेरा जैसी फिल्में करने वाली जूही चावला का बिना मेकअप लुक बहुत अजीब लगता है। उन्हें भी आसानी से नहीं पहचाना जा सकता।
Image credits: instagram
Hindi
7. तब्बू
हिम्मत, जीत, बॉर्डर जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ काम करने वाली तब्बू भी बिना मेकअप पहचान में नहीं आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
8. फराह नाज
यतीम, मजबूर जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ नजर आईं फराह नाज तो अब बिल्कुल पहचानी नहीं जाती। उन्हें बिना मेकअप देख ले तो कोई नहीं पहचान पाएगा।