Hindi

ऐश्वर्या राय के धोखे का बदला लेने सलमान जिस हसीना को लाए, वो अब कहां?

Hindi

38 साल की हुई ऐश्वर्या राय की हमशक्ल

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल यानी स्नेहा उल्लाल 38 साल को हो गई हैं। स्नेहा का जन्म 18 दिसंबर 1987 को मस्कट, ओमान में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड के साथ कुछ साउथ फिल्में भी की हैं।

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

सलमान खान की खोज है स्नेहा उल्लाल

स्नेहा उल्लाल को दरअसल सलमान खान ने लॉन्च किया था। ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय से प्यार में मिले धोखे का बदला लेने सलमान, स्नेहा को बॉलीवुड लाए थे।

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

18 की उम्र में किया था स्नेहा उल्लाल ने डेब्यू

स्नेहा उल्लाल ने महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 2005 में आई लकी नो टाइम फॉर लव थी। इसमें सलमान खान लीड हीरो थे।

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

नहीं मिला स्नेहा उल्लाल को फायदा

स्नेहा उल्लाल की पहली फिल्म फ्लॉप रही। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या राय से वे काफी मिलती-जुलती थी, लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला पर उन्हें काफी पहचान मिली थी।

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

सलमान के भाई संग किया काम

सलमान खान के बाद स्नेहा उल्लाल उनके भाई सोहेल के साथ फिल्म आर्यन में नजर आईं। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

स्नेहा उल्लाल ने किया साउथ का रूख

बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद स्नेहा उल्लाल ने साउथ की फिल्मों में काम करना शुरू किया। वे 2008 में आई उल्लासमगा उत्सहमगा में नजर आई। हालांकि, ये भी फ्लॉप रही।

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

स्नेहा उल्लाल का फ्लॉप करियर

स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड और साउथ दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन वे कहीं भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं। फिर वे धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गईं। 

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

क्या कर रही स्नेहा उल्लाल

स्नेहा उल्लाल पर्सनल लाइफ में बिजी रहती हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। वे 2-3 साल में एकाध फिल्म में काम कर लेती हैं। उन्होंने 2020 में एक तेलुगु वेब सीरीज में काम किया था।

Image credits: snehaullal instagram
Hindi

स्नेहा उल्लाल की फिल्मों के नाम

स्नेहा उल्लाल ने नेनु मेकु तेलुसा, किंग, काश मेरे होते, करंट,क्लिक, सिम्हा, एक्शन 3डी, बेजुबान इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: snehaullal instagram

Border 2 का वो हीरो, जिसने एक के बाद एक दी 10 HIT, इतनी हुई 100 करोड़ी

आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?

अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार

धुरंधर के रहमान डकैत की बेगम के 8 खूबसूरत PHOTO, 5वीं वाली पर फिदा सभी