PM Modi से प्रकाश राज को इतनी नफरत क्यों? किन मुद्दों पर हैं खफा
Bollywood Mar 26 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रकाश राज का जन्मदिन
दिग्गज एक्टर प्रकाश राज 26 मार्च को 60 वां जन्मदिन मना रहे है। टेलेंटेड एक्टर होने के साथ पॉलिटिकल मामलों पर भी खुलकर राय रखते हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोल चुके हैं।
Image credits: @prakash raj
Hindi
मोदी जी आखिऱ क्यों नहीं बोलते
प्रकाश राज ने जर्नलिस्ट गौरी लंकेश के मर्डर केस में पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। एक्टर ने कहा, गौरी की मौत को सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट किया जा रहा है, मोदी जी चुप हैं।
Image credits: @prakash raj
Hindi
गौरी के बेहद करीबी फ्रेंड रहे प्रकाश राज
प्रकाश राज ने आरोप लगाए थे कि गौरी की मौत का जश्न मनाने वाले कई लोग मोदी जी को फॉलो करते हैं। इसके बाद पीएम आंखें बंद किए हैं।
Image credits: @prakash raj
Hindi
गरीबों के लिए बनाई जाएं नीतियां
साल 2017 में प्रकाश राज ने मूडीज़ की रेटिंग पर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुआ कहा था कि ग्रामीण भारत के हालात को देखिए, बिजनेस टाइकून का भला करने से देश के हालात नहीं सुधरेंगे।
Image credits: @prakash raj
Hindi
इसलिए नहीं करते पीएम मोदी की इज्जत
प्रकाश राज नोटबंदी, जीएसटी की भी जमकर खिलाफत कर चुके हैं। उनके मुताबिक इतना डर का माहौल है, इस वजह से उनकी नज़रों में पीएम की इज़्जत कम होती जा रही है।
Image credits: @prakash raj
Hindi
मोदी पर निशाना क्यों
प्रकाश राज ने मीडिया से साफ कहा था कि देश के सभी बड़े फ़ैसले पीएम मोदी लेते हैं, ऐसे में तो तमाम सवालों के के जवाब भी उनसे मांगे जाने चाहिए।
Image credits: @prakash raj
Hindi
वित्त मंत्री नहीं मोदी जी दें जवाब
प्रकाश GST पर भी पीएम को घेर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं वित्त मंत्री से सवाल पूछता, लेकिन जब सारे फैसले मोदी जी लेते हैं, तो नेचुरली उन्हीं से जवाब मांगा जाएगा।