Sunny Deol की Jaat पहले दिन कितनी कमाई करेगी? बनाएगी यह बड़ा रिकॉर्ड!
Bollywood Apr 07 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
Sunny Deol की Jaat की रिलीज डेट
सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। साउथ इंडियन डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने इसे निर्देशित किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
2025 की 5 सबसे बड़ी ओपनर में शामिल होगी 'जाट'
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'जाट' पहले दिन इतनी कमाई करेगी कि यह आसानी से 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बॉलीवुड फिल्म साबित होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले दिन 'जाट' की कमाई कितने करोड़ रुपए रहेगी?
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 'जाट' पहले दिन 10-13 करोड़ रुपए के बीच कमाई करेगी। माना जा रहा है कि अगर 10 अप्रैल को महावीर जयंती ना होती तो यह ओपनिंग 10 करोड़ से नीचे रहती।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहिद कपूर की 'देवा' को बड़े मार्जिन से पछाड़ रही 'जाट'!
अभी 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' है, जिसने पहले दिन 5.78 करोड़ रुपए कमाए थे। माना जा रहा है, 'जाट' पहले दिन इससे लगभग 99% ज्यादा कमाई करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
2025 की पांच सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फ़िल्में
2025 की 5 सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्मों में अभी 'छावा' (33.10 CR), 'सिकंदर' (30.06 CR), 'स्काई फोर्स' (15.30 CR), 'देवा' (5.78 CR) और 'सनम तेरी कसम री-रिलीज' (4.50 CR) शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जाट' की स्टार कास्ट
'जाट' में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंद्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी अहम् रोल में नज़र आएंगे।