सुशांत सिंह राजपूत आखिरी वक्त में जिस घर में रहते थे, वह मुंबई के बांद्रा में है। इसी घर में 14 जून 2020 को SSR मृत पाए गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के जिस घर में रहते थे, वह उनका खुद का नहीं, बल्कि किराए का घर था। इस घर के लिए वे हर महीने 4.51 लाख रुपए किराया चुकाया करते थे।
सुशांत सिंह राजपूत वाला यह घर बांद्रा के हिल रोड पर दो माले में फैला हुआ है, जिससे समुद्र का खूबसूरत नज़ारा भी दिखाई देता है। इसी के बगल में जॉगर्स पार्क भी है।
सुशांत सिंह राजपूत का स्पेस साइंस में काफी इंटरेस्ट था और इसी के चलते उनके लिविंग में रूम में साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल कंपोनेंट्स की भरमार थी।
SSR के फ़्लैट में शानदार रीडिंग रूम था, जहां कई विषयों पर लिखी गईं किताबें उपलब्ध थीं। वहीं एंटरटेनमेंट रूम में टीवी से लेकर प्रोजेक्टर और साउंड इक्विपमेंट्स देखे जा सकते थे।
सुशांत सिंह राजपूत रात के वक्त अपने घर की बालकनी से टेलिस्कोप की मदद से आसमान में तारे और अन्य ग्रहों का दीदार किया करते थे।
जिस वक्त सुशांत का निधन हुआ, कथिततौर पर उस वक्त वे तकरीबन 59 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे। बताया जाता है कि फिल्मों के लिए वे 5 करोड़ से 7 करोड़ रुपए तक चार्ज करते थे।
SSR वाला बांद्रा स्थित फ़्लैट एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किराए पर लिया है। 2023 में उन्होंने इस फ़्लैट का एग्रीमेंट किया था और 2024 में वे यहां मां और नानी के साथ शिफ्ट हो गईं।