Hindi

8 PICS: जिस घर में रहते थे सुशांत सिंह राजपूत, वो अंदर से दिखता है ऐसा

Hindi

वो घर, जिसमें रहते थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत आखिरी वक्त में जिस घर में रहते थे, वह मुंबई के बांद्रा में है। इसी घर में 14 जून 2020 को SSR मृत पाए गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत इस घर में किराए से रहते थे

सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के जिस घर में रहते थे, वह उनका खुद का नहीं, बल्कि किराए का घर था। इस घर के लिए वे हर महीने 4.51 लाख रुपए किराया चुकाया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दो माले में फैला हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का यह घर

सुशांत सिंह राजपूत वाला यह घर बांद्रा के हिल रोड पर दो माले में फैला हुआ है, जिससे समुद्र का खूबसूरत नज़ारा भी दिखाई देता है। इसी के बगल में जॉगर्स पार्क भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल कंपोनेंट्स से भरा रहता था लिविंग रूम

सुशांत सिंह राजपूत का स्पेस साइंस में काफी इंटरेस्ट था और इसी के चलते उनके लिविंग में रूम में साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल कंपोनेंट्स की भरमार थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रीडिंग रूम से एंटरटेनमेंट तक की व्यवस्था

SSR के फ़्लैट में शानदार रीडिंग रूम था, जहां कई विषयों पर लिखी गईं किताबें उपलब्ध थीं। वहीं एंटरटेनमेंट रूम में टीवी से लेकर प्रोजेक्टर और साउंड इक्विपमेंट्स देखे जा सकते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बालकनी से स्पेस का नजारा देखते थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत रात के वक्त अपने घर की बालकनी से टेलिस्कोप की मदद से आसमान में तारे और अन्य ग्रहों का दीदार किया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी संपत्ति के मालिक थे सुशांत सिंह राजपूत

जिस वक्त सुशांत का निधन हुआ, कथिततौर पर उस वक्त वे तकरीबन 59 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे। बताया जाता है कि फिल्मों के लिए वे 5 करोड़ से 7 करोड़ रुपए तक चार्ज करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत वाले फ़्लैट में अब कौन रह रहा

SSR वाला बांद्रा स्थित फ़्लैट एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किराए पर लिया है। 2023 में उन्होंने इस फ़्लैट का एग्रीमेंट किया था और 2024 में वे यहां मां और नानी के साथ शिफ्ट हो गईं।

Image credits: Social Media

कौन है वो लड़का जो सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, ढूंढ कर दिखाए 1 अंतर

1970 वो साल, जब इन 10 फिल्मों ने हिलाया था BO, 3 तो एक ही हीरो की मूवी

70+ इन 8 हीरोइन को बिना मेकअप देख Lock होगा दिमाग, चौथी उड़ाएगी होश

Hug Day : बॉलीवुड की 6 सबसे रोमांटिक मूवी,याद किए जाते ये रोमांटिक सीन