44 साल का हीरो, 21 साल की हीरोइन...वो Kiss सीन, जिस पर मच गया था बवाल
Bollywood Feb 18 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
फिल्म 'हे राम' के 25 साल
कमल हासन, हेमा मालिनी, शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'हे राम' की रिलीज को 25 साल हो गए हैं। यह फिल्म 18 फ़रवरी 2000 को रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
विवादित था 'हे राम' का कंटेंट
'हे राम' की कहानी महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित थी। इसकी वजह से यह काफी विवादों में रही थी। नसीरुद्दीन शाह ने गांधीजी का किरदार निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'हे राम' का सबसे बड़ा विवाद
'हे राम' का सबसे बड़ा विवाद इसमें फिल्माए गए Kiss सीन को लेकर था। यह Kiss सीन रानी मुखर्जी और कमल हासन के बीच फिल्माया गया था, जिसे पोस्टर पर भी शामिल किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
रानी मुखर्जी से 24 साल बड़े हैं कमल हासन
कमल हासन रानी मुखर्जी से 26 साल बड़े हैं। जब 'हे राम' आई, तब रानी 21 साल की और कमल हासन 45 साल के थे। दोनों के बीच फिल्माए गए Kiss सीन पर जमकर बवाल मचा था।
Image credits: Social Media
Hindi
रानी मुखर्जी का Kiss सीन पर रिएक्शन
रानी मुखर्जी ने एक बातचीत के दौरान Kiss सीन पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि यह सिर्फ 10 सेकंड का सीन था और इसे शूट करना उनके लिए किसी भी दूसरे सीन को शूट करने जैसा था।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी 'हे राम'
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक़, 'हे राम' का निर्माण लगभग 9 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में यह सिर्फ 5.32 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'हे राम' को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे
फ्लॉप 'हे राम' को तीन नेशनल अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (अतुल कुलकर्णी), बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन (सारिका) और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (मंथरा) मिले थे।