Happy Womens Day 2025: मां पर सबसे फेमस डायलॉग, BIGB, SRK को कराया हिट
Bollywood Mar 08 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
मां को बेहद खबसूरती से किया गया पेश
8 मार्च को women's day सेलेब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों में भी महिला के किरदारों को सबसे अलग और खास अंदाज में दिखाया गया है। वहीं मां के तो कई रंग इसमें पेश किए गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
'मेरे पास मां है'
अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, निरूपा रॉय स्टारर दीवार का फेमस डायलॉग्स 'मेरे पास मां है'। इस डायलॉग की ताकत है कि ये आज भी उतना ही पॉप्युलर है।
Image credits: social media
Hindi
'अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता'
शाहरुख खान की रईस फिल्म का ये डायलॉग भी बेहद पॉप्युलर है, 'अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता'।
Image credits: social media
Hindi
'मां के दिल को दुखा के आज तक कोई खुश नहीं रहा है'
शाहरुख खान की एक और मूवी देवदास का एक फेमस डायलॉग है, जो किंग खान पर फिल्माया गया है, 'मां के दिल को दुखा के आज तक कोई खुश नहीं रहा है'।
Image credits: social media
Hindi
'एक औरत जब तक मां नहीं बनती, वो अधूरी रहती है'
जयाप्रदा और जीतेंद्र की मूवी का डायलॉग 'एक औरत जब तक मां नहीं बनती, वो अधूरी रहती है'... भी दर्शकों को बहुत पसंद आया था ।
Image credits: social media
Hindi
मेरे करन-अर्जुन आएंगे
शाहरुख खान और सलमान खान की मूवी करन- अर्जुन का डायलॉग मेरे करन- अर्जुन आएंगे....कभी बासा नहीं हुआ...ये आज भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
करन-अर्जुन में दिखाई मां की ताकत
जब मां का दिल तड़पता है न, तो आसमान में भी दरारें पड़ जाती हैं' ... करण अर्जुन मूवी का ये डायलॉग भी बेहद खास है।