Sitaare Zameen Par में आमिर खान की बहन भी, जानिए कौन-सा किरदार निभाया
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वजह है शानदार कहानी और दमदार स्टार कास्ट। इस फिल्म में आमिर खान की बहन का भी अहम् रोल है।
Bollywood Jun 20 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान की बहन का रोल
'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस फिल्म में आंशिक रूप से बौद्धिक विकलांग बास्केटबाल प्लेयर हरगोविंद की मां का रोल निभाया है।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर संग निखत की शानदार केमिस्ट्री दिखी
निखत खान ने 'सितारे ज़मीन पर' में छोटी सी, लेकिन दमदार भूमिका निभाई है। कुछ सेकंड के लिए ही सही, लेकिन आमिर के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी लगी है।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान से 2 साल बड़ी उनकी बहन निखत
62 साल की निखत खान आमिर से उम्र में 2 साल बड़ी हैं। वे एक्ट्रेस ही नहीं, मॉडल और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। 1990 से वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'पठान' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं निखत खान
निखत ने एक्ट्रेस के तौर पर पहले 'मिशन मंगल', 'तान्हाजी', 'पठान' और 'एल 2 : एम्पुरान' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
निखत खान प्रोड्यूसर भी हैं
बतौर निर्माता निखत ने 1990 में 'तुम मेरे हो', 1993 में 'हम हैं राही प्यार के' और 2001 में 'लगान' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान की बहन के पति के पति कौन?
निखत के पति का नाम संतोष हेगड़े हैं। वे पुणे बेस्ड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में CEO रहे हैं। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम सहर हेगड़े है।