Aamir Khan की 7 सबसे अमीर हीरोइन, एक तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट से भी रईस
Bollywood Jun 20 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
7. रानी मुखर्जी
आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम-मंगलपांडे जैसी फिल्मों में नजर आने वाली रानी मुखर्जी अच्छी खासी दौलत का मालकिन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 206 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: instagram
Hindi
6. कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने आमिर खान के साथ फिल्म धूम 3 में काम किया था। कैटरीना भी करोड़ों की मालकिन हैं। खबरों की मानें तो कैटरीना 224 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. काजोल
फिल्म फना में आमिर खान के साथ काम करने वाली काजोल भी अच्छी खासा अमीर है। रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल के पास 240 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: instagram
Hindi
4. माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित और आमिर खान ने फिल्म दिल और दीवाना मुझसा नहीं जैसी फिल्मों में साथ काम किया। बता दें कि माधुरी के पास 250 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: instagram
Hindi
3. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और आमिर खान ने फिल्म पीके में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का 255 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है।
Image credits: instagram
Hindi
2. करीना कपूर
करीना कपूर और आमिर खान ने फिल्म 3 इडियट्स और तलाश में साथ काम किया। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना 485 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. जूही चावला
आमिर खान-जूही चावला ने कई फिल्मों में काम किया। जूही, आमिर की सबसे अमीर हीरोइन है। जूही के पास आमिर से भी ज्यादा दौलत है। जूही 4,600Cr की मालकिन है तो आमिर 1800Cr के।