Hindi

पवन सिंह, खेसारी लाल नहीं, ये एक्टर है भोजपुरी का पहला सुपरस्टार

Hindi

सुजीत कुमार ने दिलाई भोजपुरी को पहचान

भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह, रवि किशन, खेसारी लाल मोजूदा सुपरस्टार हैं। मनोज तिवारी, निरहुआ,रितेश पांडे भी भी बेहद पॉप्युलर एक्टर हैं। इन सबसे पहले सुजीत कुमार बडे स्टार थे।

Image credits: social media
Hindi

भोजपुरी के पहले सुपर स्टार थे सुजीत कुमार

बॉलीवुड में पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना को माना जाता है। वहीं उनके क्लोज फ्रेंड सुजीत कुमार भोजपुरी के पहले सुपर स्टार थे।

Image credits: social media
Hindi

सुजीत कुमार ने सपोर्टिंग एक्टरके तौर पर बनाई पहचान

सुजीत ने कई बॉलीवुड मूवी में इंस्पेक्टर और विलेन के किरदार निभाए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी कमाया नाम

सुजीत कुमार ने 150 से ज्यादा बॉलीवुड मूवी में काम किया है। वे बेहद मंझे हए एक्टर थे। 

Image credits: social media
Hindi

सुजीत की सुपरहिट मूवी

सुजीत कुमार ने गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो, बेदेशिया (1963 ),दंगल ( 1977 ) में काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

सुजीत की भोजपुरी मूवी

 सुजीत कुमार की भइया दूज (1977), पान खाए सइंया हमार (1984 ) मूवी भी उखूब पसंद की गई थी। 

Image credits: social media

ग्रीन शॉर्ट टॉप, पेरेलल जींस में मोनालिसा, दिखाई कातिल अदाएं

Metallic Sky Blue टॉप में अक्षरा सिंह की किलर अदाएं, फैंस बोले-बवाल हो

फ्लावर प्रिंट बिकनी में Monalisa ने पूल किनारे मिटाई गर्मी,दिए कूल पोज

700 रु की फ्लोरल प्रिंटेड प्लाजो,शर्ट में अक्षरा सिंह का बॉस लुक वायरल