पवन सिंह, खेसारी लाल नहीं, ये एक्टर है भोजपुरी का पहला सुपरस्टार
Bhojpuri Apr 17 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
सुजीत कुमार ने दिलाई भोजपुरी को पहचान
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह, रवि किशन, खेसारी लाल मोजूदा सुपरस्टार हैं। मनोज तिवारी, निरहुआ,रितेश पांडे भी भी बेहद पॉप्युलर एक्टर हैं। इन सबसे पहले सुजीत कुमार बडे स्टार थे।
Image credits: social media
Hindi
भोजपुरी के पहले सुपर स्टार थे सुजीत कुमार
बॉलीवुड में पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना को माना जाता है। वहीं उनके क्लोज फ्रेंड सुजीत कुमार भोजपुरी के पहले सुपर स्टार थे।
Image credits: social media
Hindi
सुजीत कुमार ने सपोर्टिंग एक्टरके तौर पर बनाई पहचान
सुजीत ने कई बॉलीवुड मूवी में इंस्पेक्टर और विलेन के किरदार निभाए हैं।
Image credits: social media
Hindi
भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी कमाया नाम
सुजीत कुमार ने 150 से ज्यादा बॉलीवुड मूवी में काम किया है। वे बेहद मंझे हए एक्टर थे।
Image credits: social media
Hindi
सुजीत की सुपरहिट मूवी
सुजीत कुमार ने गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो, बेदेशिया (1963 ),दंगल ( 1977 ) में काम किया था।
Image credits: social media
Hindi
सुजीत की भोजपुरी मूवी
सुजीत कुमार की भइया दूज (1977), पान खाए सइंया हमार (1984 ) मूवी भी उखूब पसंद की गई थी।