Hindi

वंदे भारत या राजधानी, किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा?

Hindi

भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक

भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से है। रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। उन्हें सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लोको पायलट्स पर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा होती है?

देश में अब वंदे भारत, राजधानी जैसी कई हाई स्पीड और टेक्नोलाजी से लैस ट्रेनें चल रही हैं। ऐसे में जानिए वंदे भारत या राजधानी, किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा होती है?

Image credits: Getty
Hindi

प्रीमियम ट्रेनें, बड़ी जिम्मेदारी

वंदे भारत, राजधानी जैसी हाई-टेक ट्रेनों को चलाना बड़ी जिम्मेदारी है। इनके लोको पायलटों को कठिन ट्रेनिंग की जरूरत होती है, इसलिए इनका वेतन सामान्य ट्रेन ड्राइवरों से अधिक होता है।

Image credits: Getty
Hindi

वंदे भारत के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा

वंदे भारत देश की सबसे आधुनिक हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसे चलाने के लिए एडवांस ट्रेनिंग और तकनीकी महारत चाहिए। इसी कारण वंदे भारत के लोको पायलट की सैलरी आमतौर पर सबसे ज्यादा होती है।

Image credits: Getty
Hindi

राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सैलरी

राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट सैलरी में दूसरे नंबर पर होते हैं। शताब्दी पायलटों की सैलरी राजधानी-वंदे भारत से कम होती है। सैलरी अनुभव, ट्रेनिंग और रूट पर निर्भर करती है।

Image credits: Getty
Hindi

लोको पायलट कैसे बनते हैं?

लोको पायलट बनने की शुरुआत ALP से होती है, इसके लिए 10वीं के साथ ITI जरूरी है। सालों ट्रेनिंग-अनुभव के बाद ही पायलट प्रीमियम ट्रेन संभालने लायक बनता है, फिर जिम्मेदारी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

लोको पायलट सैलरी ब्रेकअप

  • असिस्टेंट लोको पायलट (ALP): 30,000 रुपए-35,000 रुपए हाथ में
  • सीनियर लोको पायलट: 35,000 रुपए-55,000 रुपए
  • चीफ लोको पायलट: 60,000 रुपए से ज्यादा
Image credits: Getty

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स

UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?

2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब