Hindi

जॉब छोड़ UPSC की तैयारी, 2 बार हुई फेल, ऐसे IFS ऑफिसर बनी अपाला मिश्रा

Hindi

अपला मिश्रा ने अपने जुनून को बनाया करियर

आज भी हमारे देश में ज्यादातर लोग नौकरी को बस पैसे कमाने का जरिया मानते हैं। वहीं कुछ लोग अपने दिल की सुनते हैं और अपने जुनून को ही करियर बना लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अपाला मिश्रा ने डॉक्टर करियर छोड़ चुनी देश सेवा की राह

ऐसे ही लोगों में शामिल हैं अपाला मिश्रा, जिन्होंने एक सफल डॉक्टर की जिंदगी को छोड़कर UPSC की तैयारी का रास्ता चुना और ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं अपाला मिश्रा?

अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की हैं और आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता कर्नल अमिताभ मिश्रा सेना में हैं और भाई मेजर अभिषेक मिश्रा भी आर्मी में काम करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं मां

उनकी मां डॉ. अल्पना मिश्रा, दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं। घर का माहौल शुरू से ही पढ़ाई और देशसेवा से जुड़ा रहा, जिससे अपाला को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

अपाला मिश्रा का एजुकेशन और करियर की शुरुआत

अपाला ने 10वीं की पढ़ाई देहरादून से और 12वीं दिल्ली के रोहिणी से की। इसके बाद उन्होंने BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की पढ़ाई की और एक डेंटिस्ट बन गईं।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

डॉक्टर बनने के बावजूद UPSC की तैयारी

लेकिन डॉक्टर बनने के बावजूद उन्हें लगा कि वो देश के लिए और ज्यादा कर सकती हैं और यहीं से शुरू हुआ IAS बनने का सफर।

Image credits: social media
Hindi

कैसे की UPSC की तैयारी?

अपाला ने पहली बार 2018 में UPSC की तैयारी शुरू की लेकिन पहली दो बार (2018 और 2019) में प्रिलिम्स तक भी नहीं निकाल पाईं। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

Image credits: social media
Hindi

अपाला मिश्रा की UPSC प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

शुरुआत में कोचिंग जॉइन की, लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। उन्होंने रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई शुरू की, खुद की स्ट्रैटजी बनाई और गलतियों को सुधारती रहीं।

Image credits: social media
Hindi

अपाला मिश्रा को तीसरे प्रयास में मिली UPSC में सफलता

तीसरे प्रयास में यानी 2020 में उन्होंने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक किया और AIR 9 हासिल किया। खास बात यह रही कि उनका इंटरव्यू स्कोर (215/275) पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा था।

Image credits: social media
Hindi

IAS नहीं IFS को चुना

हालांकि उन्होंने IAS नहीं चुना, बल्कि Indian Foreign Service (IFS) में शामिल होकर देश का प्रतिनिधित्व करना चुना।

Image credits: apala mishra Instagram
Hindi

लाखों लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं अपाला मिश्रा

उन्होंने साबित कर दिया कि सच्ची लगन और सही दिशा में मेहनत हो तो कोई सपना अधूरा नहीं रह सकता। अपाला मिश्रा आज लाखों लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं

Image credits: google

दिमाग घुमा देने वाले 7 सवाल, जिन पर उलझ जाते हैं ब्रिलियंट स्टूडेंट्स

इन 10 ट्रिकी सवालों ने जीनियस का दिमाग घुमा दिया, आप सॉल्व कर पाएंगे?

इन 9 ट्रिकी सवालों का सही जवाब देना है कठिन, क्या आप इसे हल कर पाएंगे?

कौन थे करीम भाई इब्राहिम, जिनकी दान की जमीन पर खड़ा अंबानी का Antilia