UPSC CSE 2025 मेन्स इंटरव्यू 19 दिसंबर तक चलेगा। पर्सनालिटी टेस्ट कंप्लीट होने के बाद रिजल्ट जल्द ही घोषित होगा। इस बीच जानिए पिछले साल की टॉपर शक्ति दुबे के यूपीएससी मार्क्स।
Image credits: Shakti Dubey IAS/Instagram
Hindi
पर्सनालिटी टेस्ट की अहमियत
इस राउंड में कैंडिडेट का व्यक्तित्व, सोचने की क्षमता जांची जाती है। जिन उम्मीदवारों ने यह राउंड कंप्लीट कर लिया है, अब अपनी रैंक-इंटरव्यू मार्क्स को लेकर कयास लगा रहे हैं।
Image credits: Shakti Dubey IAS/Instagram
Hindi
उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं पिछले साल की टॉपर शक्ति दुबे?
UPSC 2024 रिजल्ट आते ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे का नाम चर्चा में रहा। उन्होंने टॉप रैंक हासिल की और सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गईं।
Image credits: Shakti Dubey IAS/Instagram
Hindi
शक्ति दुबे को 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता
शक्ति दुबे ने बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है और BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनकी यूपीएससी सीएसई सफलता 7 सालों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
Image credits: ANI
Hindi
UPSC 2024 में शक्ति दुबे के मेन्स और इंटरव्यू मार्क्स