शार्प माइंड चैलेंज! इन 7 सवालों के सही जवाब देने वाले असली टैलेंटेड
Education Mar 26 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Brain Teasers) प्रश्न: 1
मैं एक ऐसी चीज हूं जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, उतनी ही छोटी दिखती है। मैं क्या हूं?
A) परछाई
B) मोमबत्ती
C) समय
D) पेड़
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 2
नीचे दिए गए अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाइए:
R, A, B, I, N
A) RABIN
B) BRAIN
C) NABRI
D) RABNI
Image credits: Getty
Hindi
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 3
एक घड़ी 3:15 बजा रही है। दोनों सुइयों के बीच का कोण कितना होगा?
A) 0°
B) 7.5°
C) 15°
D) 30°
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation Question) प्रश्न: 4
एक आदमी ने एक तस्वीर की ओर इशारा करके कहा, "उसका पिता मेरे पिता का इकलौता बेटा है।" तस्वीर में व्यक्ति का आदमी से क्या संबंध है?
A) बेटा
B) भतीजा
C) पोता
D) भाई
Image credits: Getty
Hindi
दिशा संबंधित प्रश्न (Direction Sense Question) प्रश्न: 5
राम उत्तर की ओर 10 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?