Hindi

हैप्पीनेस क्लास! टॉप यूनिवर्सिटीज के ये 4 फ्री कोर्स बदल देंगे जिंदगी

Hindi

ये कोर्स करके सीख सकते हैं खुश रहना

अक्सर हम सोचते हैं कि खुश रहना एक एहसास है, इसे किताबों से पढ़कर या कोर्स करके कैसे सीखा जा सकता है? लेकिन अब जमाना बदल गया है। 

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया के नामी यूनिवर्सिटीज ने तैयार किए हैं ये कोर्स

दुनिया की कुछ सबसे नामी यूनिवर्सिटीज ने ऐसे कोर्स तैयार किए हैं जो आपको खुश रहने की कला सिखा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कोर्स में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी

इन कोर्सेस में आपको न सिर्फ थ्योरी मिलेगी, बल्कि प्रैक्टिकल तरीके भी सिखाए जाएंगे, जिससे आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादा पॉजिटिव और बैलेंस्ड महसूस करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

खुश रहना है तो करें ये 4 हैप्पीनेस कोर्स

अगर आप भी अपनी लाइफ में पॉजिटिव चेंज लाना चाहते हैं, तो ये 4 हैप्पीनेस कोर्स जरूर ट्राई करें, वो भी फ्री में!

Image credits: Getty
Hindi

1. Harvard University का Managing Happiness कोर्स

इस कोर्स में सिखाया जाएगा कि खुशी का मतलब हर इंसान के लिए अलग हो सकता है और उसे कैसे समझा जाए। इसमें माइंड, बॉडी, सोशल कनेक्शन के जरिए इमोशन्स और बिहेवियर को मैनेज करना सिखाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरों की जिंदगी में भी ला सकते हैं पॉजिटिविटी

खास बात ये है कि ये कोर्स आपको सिखाता है कि दूसरों से खुशी कैसे शेयर की जाए ताकि खुद के साथ-साथ आप दूसरों की जिंदगी में भी पॉजिटिविटी ला सकें।

Image credits: Getty
Hindi

2. Yale University का The Science of Well-Being कोर्स

इस कोर्स की डिजाइन ही कुछ खास है। यहां आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टास्क दिए जाएंगे जो आपकी खुशी बढ़ाने और आदतें सुधारने में मदद करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

खुशी को लेकर गलतफहमियों को दूर करें

प्रोफेसर Laurie Santos इसमें कुछ ऐसी गलतफहमियों को दूर करती हैं जो हम खुशी को लेकर रखते हैं और ये भी सिखाती हैं कि दिमाग की ट्रिक्स से कैसे बाहर निकला जाए।

Image credits: Getty
Hindi

3. BerkeleyX का The Science of Happiness कोर्स

यह पहला ऑनलाइन कोर्स है जो पॉजिटिव साइकोलॉजी के बेसिक साइंस को लोगों तक लाता है। इसमें आपको ये समझाया जाएगा कि खुशी और मायनेभरी जिंदगी के पीछे असल में क्या वजहें होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रिसर्च बेस्ड तरीके सिखाए जाएंगे

यहां आपको रिसर्च बेस्ड तरीके सिखाए जाएंगे जिन्हें आप अपने रोज के जीवन में अपनाकर बदलाव महसूस कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

4. Positive Psychology by University of North Carolina at Chapel Hill

ये कोर्स 6 मॉड्यूल में सिखाता है कि कैसे अपने सोचने का तरीका बदलकर आप जिंदगी को ज्यादा संतुलित बना सकते हैं। थ्योरी के साथ एक्सरसाइज भी मिलेंगी जिन्हें आप तुरंत आजमा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों करें ये कोर्स?

यह सब कोर्स 100% ऑनलाइन और फ्री हैं। अपनी मेंटल हेल्थ और इमोशनल वेल-बीइंग को बेहतर करने का आसान तरीका है। आप खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी पॉजिटिव इंस्पिरेशन बन सकते हैं।

Image credits: Getty

MBBS के लिए बेस्ट 10 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, फीस, एडमिशन और खासियत

9 सवाल ऐसे, जो बुद्धिमानों को भी चकरा दें! क्या आप सॉल्व कर सकते हैं?

4 फेलियर 5वीं बार में टॉपर शक्ति दुबे ने दिए UPSC क्रैक करने के 3 Tips

सिर्फ जीनियस ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 ब्रेन गेम! क्या आप तैयार हैं?