12वीं के बाद बहुत से स्टूडेंट्स सोच में पड़ जाते हैं कि अब क्या करें? हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना चाहता, लेकिन फिर भी चाहता है एक शानदार करियर, अच्छा पैकेज, सिक्योर फ्यूचर।
तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो ये कुछ ऐसे कोर्स हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं। मेहनत सही दिशा में हो तो कमाई लाखों से सीधा करोड़ों तक पहुंच सकती है।
CA का कोर्स हर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। ये कोर्स जितना कम खर्च वाला है, उतनी ही ज्यादा इसकी वैल्यू है। शुरुआती पैकेज 6-7 लाख है, लेकिन अनुभव के साथ करोड़ों तक जा सकता है।
आपने 12वीं PCM से की है, तो पायलट बनना शानदार करियर हो सकता है। इंटरनेशनल एयरलाइंस में शुरुआती सैलरी 40-50 लाख होती है। ट्रेनिंग पूरी होते ही ये 90 लाख सालाना तक पहुंच सकती है।
क्रिएटिव चीजें पसंद हैं तो एनिमेशन और VFX आपके लिए बेस्ट फील्ड हो सकती है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में प्रोफेशनल्स की डिमांड है। सही स्किल्स के साथ आप भी लाखों में कमा सकते हैं।
हर कंपनी को अच्छे मार्केटिंग मैनेजर की जरूरत होती है। इस कोर्स को करने के बाद भारत ही नहीं, विदेशों में भी शानदार पैकेज मिलते हैं। MBA के बाद करोड़ों की सैलरी मिलना कोई सपना नहीं।
अगर आप मैनेजमेंट में करियर चाहते हैं, तो BBA या BMS बढ़िया स्टार्ट हो सकता है। इसके बाद MBA करें और फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों में लीडरशिप रोल्स पाएं। पैकेज करोड़ों में!
BCA या बीएससी कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स 12वीं के बाद बहुत डिमांड में हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट या AI इंजीनियर बन सकते हैं। टेक कंपनियां करोड़ों का पैकेज देती हैं।
B.Pharma कोर्स मेडिकल फील्ड में जाने का बढ़िया ऑप्शन है। सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में भारी डिमांड है। सैलरी शुरुआती 3-4 लाख से शुरू होकर अनुभव के साथ करोड़ों तक पहुंचती है।
आप क्रिएटिव हैं और लोगों से जुड़ना पसंद है, तो इवेंट मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। 1 साल से भी कम में कोर्स पूरा कर आप ब्रांड्स और मीडिया फर्म्स के साथ काम कर सकते हैं।
12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग एक स्किल-बेस्ड कोर्स है जिसमें कम समय में जॉब मिल सकती है। HTML, CSS, JavaScript जैसी स्किल्स सीखकर आप फ्रीलांसिंग से भी लाखों कमा सकते हैं।
फिटनेस के बढ़ते ट्रेंड के कारण जिम ट्रेनिंग या पर्सनल ट्रेनर कोर्स स्मार्ट ऑप्शन है। फिटनेस एक्सपर्ट बनने पर क्लाइंट्स से हाई फीस ली जाती है, जिससे महीने के लाखों कमाए जा सकते हैं।
नोट: ऊपर दी गई सैलरी और स्कोप सामान्य आंकड़ों पर आधारित है। कोर्स करने से पहले संबंधित संस्थानों और करियर काउंसलर से सलाह जरूर लें।