कितने पढ़े-लिखे हैं Tesla CFO वैभव तनेजा, सैलरी में नडेला-पिचाई भी आगे
Education May 22 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:X
Hindi
कौन हैं वैभव तनेजा और क्यों हो रही है इतनी चर्चा?
Tesla के भारतीय मूल के टॉप एग्जीक्यूटिव वैभव तनेजा इस समय दुनियाभर की सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी 2024 की भारी-भरकम सैलरी, जो कि ₹1,150 करोड़ से भी ज्यादा है।
Image credits: X
Hindi
वैभव तनेजा ने सैलरी में सत्य नडेला और सुंदर पिचाई को भी पीछे छोड़ा
The Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने Apple के CEO टिम कुक, Microsoft के CEO सत्य नडेला और Google के CEO सुंदर पिचाई को भी पीछे छोड़ दिया है।
Image credits: X
Hindi
कितनी है वैभव तनेजा की सैलरी?
वैभव तनेजा साल 2023 में Tesla के CFO बने। 2024 की कुल कमाई: $139 मिलियन (₹1,150 करोड़+), उनकी बेस सैलरी केवल $400,000 है। बाकी की कमाई स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड्स से हुई।
Image credits: X
Hindi
Nadella और Pichai से कितनी ज्यादा है ये वैभव तनेजा की सैलरी
सत्य नडेला (Microsoft CEO) की सैलरी $79.10 मिलियन, जबकि सुंदर पिचाई (Google CEO)की सैलरी $10.73 मिलियन है जबकि वैभव तनेजा की कमाई $139 मिलियन इन दोनों से कहीं ज्यादा है।
Image credits: X
Hindi
Tesla CFO की इतनी बड़ी सैलरी ने सबको चौंका दिया
2024 में Tesla की सेल्स में भारी गिरावट आई जो 2012 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही। Elon Musk को लेकर विवाद चल रहे। ऐसे समय में CFO की इतनी बड़ी सैलरी ने सबको चौंका दिया है।
Image credits: X
Hindi
वैभव तनेजा का एजुकेशन और करियर
वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Com किया उसके बाद CA की पढ़ाई पूरी की। PwC (1999–2016) इंडिया और अमेरिका में काम किया। SolarCity (2016) फिर Tesla ने इसी साल इसे खरीद लिया।
Image credits: X
Hindi
कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में जॉइन किया था Tesla
वैभव तनेजा ने 2017 में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में Tesla जॉइन किया। फिर Chief Accounting Officer और फिर CFO बने।
Image credits: X
Hindi
वैभव तनेजा का भारत कनेक्शन
2021 में वैभव तनेजा Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd के डायरेक्टर बने। Tesla को भारत में लाने की कोशिशों में इनकी अहम भूमिका रही है।