Hindi

UPSC टॉपर शक्ति दुबे से सीखें, मेहनत से धैर्य तक सफलता के 5 अहम सबक

Hindi

आसान काम नहीं UPSC IAS टॉप करना

प्रयागराज की शक्ति दुबे इस बार UPSC CSE 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। हजारों कैंडिडेट्स में से UPSC IAS टॉप करना कोई आसान काम नहीं होता।

Image credits: social media
Hindi

UPSC टॉपर शक्ति दुबे से सीखें ये 5 बड़ी बातें

शक्ति की मेहनत, धैर्य, सही प्लानिंग ने उन्हें टॉपर बनाया। उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को सच्चाई में बदलना चाहते हैं। शक्ति दुबे से सीखें ये 5 बड़ी बातें।

Image credits: Social Media
Hindi

सफलता झटपट नहीं मिलती, मेहनत और इंतजार जरूरी है

शक्ति दुबे ने 2018 से UPSC की तैयारी शुरू की थी, लेकिन उन्हें सफलता 2025 में मिली। यानी 7 साल की लगातार मेहनत, असफलताओं से सीख और कभी न हार मानने वाला जज्बा ही उनकी असली ताकत थी।

Image credits: Social media
Hindi

छोटे शहर से हो, तो भी बड़ा सोचो

शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पढ़ाई की। उनकी जर्नी दिखाती है कि सफलता के लिए मेट्रो सिटी में रहना जरूरी नहीं, जरूरत है तो मजबूत इरादों की।

Image credits: social media
Hindi

जिज्ञासा से ही बनती है समझ

भले ही शक्ति ने साइंस में पोस्टग्रेजुएशन किया, लेकिन UPSC के लिए Political Science और International Relations को चुना। ये बदलाव उनकी सोच, समझ और जिज्ञासा का नतीजा था।

Image credits: social media
Hindi

हर कदम प्लानिंग से लो, तभी मंजिल साफ दिखेगी

शक्ति का ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना, उनका पढ़ाई का तरीका, टाइम टेबल, सबकुछ प्लानिंग के तहत था। बिना सही स्ट्रेटजी के UPSC जैसे एग्जाम में सफलता पाना मुश्किल है।

Image credits: social media
Hindi

सीखना सिखाने से भी आता है

शक्ति ने एक समय टीचिंग भी की थी। उस दौरान उन्होंने कम्युनिकेशन, सुनने और समझाने की कला सीखी, जो कि UPSC के इंटरव्यू राउंड में बहुत काम आई।

Image credits: ANI
Hindi

रास्ता भले लंबा हो पर डटे रहने से मिलती है सफलता

शक्ति दुबे की कहानी बताती है कि अगर आप खुद पर भरोसा रखते हैं, लगातार मेहनत करते हैं और रास्ता भले लंबा हो पर डटे रहते हैं, तो UPSC की तरह कोई भी मंजिल आपकी हो सकती है।

Image credits: social media

NEET UG 2025: AIIMS Patna में MBBS सीट चाहिए, तो कितने नंबर लाने होंगे

IQ Test: इन 8 ट्रिकी सवालों का सही जवाब दे दिया, तो आप हैं मास्टरमाइंड

ये 8 सवाल सॉल्व करना हर किसी के बस का नहीं! क्या आपके पास है जवाब?

साक्षी नहीं, MS धोनी के 800 Cr के बिजनेस साम्राज्य के पीछे है ये महिला