Hindi

भारत का सबसे पुराना स्कूल, जहां कभी भारतीयों को नहीं मिलती थी एंट्री

Hindi

भारत का सबसे पुराना स्कूल

St. George’s Anglo-Indian Higher Secondary School चेन्नई के शेनॉय नगर (Shenoy Nagar, Chennai) में स्थित है। यह स्कूल भारत का सबसे पुराना इंग्लिश मीडियम स्कूल माना जाता है।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook
Hindi

कब हुई थी स्थापना?

इस स्कूल की स्थापना 1715 में की गई थी। यह स्कूल ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए शुरू किया गया था।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook
Hindi

इस स्कूल में भारतीयों को नहीं मिलती थी एंट्री

ब्रिटिश राज के समय, इस स्कूल में सिर्फ अंग्रेज और ईस्ट इंडिया कंपनी के बच्चों को ही एडमिशन दिया जाता था। भारतीय छात्रों को पढ़ने की अनुमति नहीं थी।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook
Hindi

स्कूल की बिल्डिंग कैसी है?

स्कूल की पूरी इमारत लाल ईंटों (Red bricks) से बनी हुई है, जिससे इसका लुक बेहद खास लगता है। स्कूल का कैंपस करीब 21 एकड़ में फैला हुआ है।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook
Hindi

आज भी चल रहा है स्कूल

आज भी यह स्कूल नर्सरी से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई कराता है। यहां एडमिशन मिलना काफी मुश्किल है क्योंकि अब भी यह स्कूल अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook
Hindi

खेल और लाइब्रेरी भी खास

इस स्कूल की हॉकी टीम काफी मशहूर रही है। यहां से कई प्लेयर राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। स्कूल की लाइब्रेरी में 18वीं सदी की किताबें आज भी सुरक्षित रखी गई हैं।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook
Hindi

300 साल से ज्यादा पुराना इतिहास

300 साल से भी ज्यादा पुराने इस स्कूल की गौरवशाली विरासत आज भी जिंदा है। कम फीस में अच्छा एजुकेशन देने वाले स्कूलों में इसका नाम आज भी ऊपर है।

Image credits: St Georges Anglo-Indian Higher Secondary School, facebook

ब्रेन का बटन दबाइए, इन 7 सवालों का जवाब कोई जीनियस ही दे सकता है!

इतिहास से भी पुराना शहर, 10 Facts बताते हैं कि क्यों बनारस है सबसे अलग

दिमाग कितना तेज है? ये 8 ट्रिकी IQ सवाल सब बता देंगे, ट्राय करके देखिए

IQ Test: ये 8 सवाल देखकर दिमाग घूम जाएगा, पर जवाब एकदम सिंपल है!