आप NEET UG 2025 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि कम खर्च में किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में MBBS किया जाए, तो लखनऊ का RMLIMS आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) कॉलेज सरकारी है, पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है और फीस भी बहुत कम है, जिससे ये कॉलेज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
RMLIM इस कॉलेज में MBBS कोर्स की पहली साल की फीस जनरल और EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए करीब ₹49,700 है। वहीं SC, ST और OBC कैटेगरी के छात्रों के लिए ये फीस ₹40,700 के आसपास है।
RMLIMS में MBBS एडमिशन के समय कुछ और चार्ज भी लगते हैं जैसे यूनिवर्सिटी फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट, जो कुल मिलाकर ₹53,000 तक हो सकते हैं।
अगर RMLIMS में पूरे MBBS कोर्स की कुल फीस की बात करें तो ये लगभग ₹1.82 लाख के आसपास बैठती है, जो कि किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज के हिसाब से बहुत ही किफायती है।
अब बात करें होस्टल की, तो लड़कों के लिए होस्टल का खर्च ₹2,400 से ₹18,000 सालाना, जबकि लड़कियों के लिए केवल ₹2,400 से ₹2,500 तक होती है। मतलब पढ़ाई ही नहीं, रहना-सहना भी सस्ता है।
RMLIMS में एडमिशन के लिए NEET की रैंक काफी मायने रखती है। पिछले साल यानी 2024 में RMLIMS में दो तरह के कोटे से एडमिशन हुआ- ऑल इंडिया कोटा (15%) और UP राज्य कोटा (85%)।
ऑल इंडिया कोटा जनरल कैटेगरी कटऑफ रैंक पहले राउंड में 2,759 और दूसरे राउंड में 3,956। EWS कटऑफ 4,022 रैंक और OBC का 3,983 रैंक। SC-ST के लिए ये रैंक क्रमश: 24,778 और 50,732 रही।
राज्य कोटा में जनरल को पहले राउंड में 4568 रैंक, दूसरे में 5128 रैंक पर सीट मिली। OBC को 5259 और 5816 रैंक, SC को 55922 और 57060 रैंक, ST को 1.22 लाख से 1.69 लाख रैंक तक सीट मिली।
अगर आपकी NEET UG 2025 में रैंक 1.5 लाख तक आ जाती है और आप उत्तर प्रदेश से हैं, तो आपके पास इस कॉलेज में MBBS की सीट मिलने का अच्छा मौका हो सकता है।
कुल मिलाकर, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एक ऐसा कॉलेज है जो कम फीस में क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन देता है।
RMLIMS की गिनती देश के प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होती है, इसलिए अगर आप NEET में अच्छा स्कोर करने का सपना देख रहे हैं, तो इस कॉलेज को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।