Hindi

IQ Test: गूगल को भी चकमा देने वाले 8 सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?

Hindi

IQ के 8 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 8 सवाल। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, रीजनिंग, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन हल करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी वर्ड पजल प्रश्न: 1

ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसे उल्टा पढ़ो या सीधा, उसका मतलब वही रहता है?

A) माला

B) रडार

C) जल

D) कार

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली प्रश्न: 2

15 लोगों के एक कमरे में हर कोई, हर दूसरे व्यक्ति से हाथ मिलाता है। कुल कितने हाथ मिलाए जाएंगे?

A) 105

B) 110

C) 120

D) 130

Image credits: Getty
Hindi

संख्याओं का खेल प्रश्न: 3

किसी संख्या को 3 से गुणा किया, फिर उसमें 6 जोड़ा, फिर 3 से भाग दिया, और अंत में 2 घटाया। उत्तर 5 आया, तो वह संख्या क्या थी?

A) 6

B) 7

C) 8

D) 9

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग प्रश्न: 4

यदि TABLE को GZOVI लिखा जाता है, तो CHAIR को क्या लिखा जाएगा?

A) XSRMP

B) XSMPQ

C) XSRMQ

D) XSMRQ

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर पजल प्रश्न: 5

यदि 1 जनवरी 2025 को बुधवार होगा, तो 1 फरवरी 2025 को कौन सा दिन होगा?

A) गुरुवार

B) शुक्रवार

C) शनिवार

D) रविवार

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी लॉजिक क्वेश्चन प्रश्न: 6

एक आदमी के 4 बेटे हैं, हर बेटे की एक बहन है। तो कुल कितने बच्चे हुए?

A) 4

B) 5

C) 6

D) 8

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली प्रश्न: 7

2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 40

B) 42

C) 44

D) 46

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल प्रश्न: 8

राम ने एक आदमी की फोटो देखकर कहा – "यह मेरे दादा के इकलौते बेटे की पत्नी का बेटा है।" वह आदमी राम का कौन है?

A) चाचा

B) भाई

C) पिता

D) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: रडार

2 उत्तर: 105

3 उत्तर: 6

4 उत्तर: XSRMQ

5 उत्तर: शनिवार

6 उत्तर: 5

7 उत्तर: 42

8 उत्तर: भाई

Image credits: Getty

दुबई से कितना सोना ला सकते हैं? पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग हैं नियम

इंडियन रेलवे में लोको पायलट कैसे बनें? कितनी मिलती है सैलरी

12वीं में 50% से कम नंबर? टेंशन नहीं! ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

शार्प माइंड चैलेंज! इन 7 सवालों के सही जवाब देने वाले असली टैलेंटेड