IQ Test: गूगल को भी चकमा देने वाले 8 सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?
Education Mar 27 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 8 सवाल। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, रीजनिंग, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन हल करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी वर्ड पजल प्रश्न: 1
ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसे उल्टा पढ़ो या सीधा, उसका मतलब वही रहता है?
A) माला
B) रडार
C) जल
D) कार
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली प्रश्न: 2
15 लोगों के एक कमरे में हर कोई, हर दूसरे व्यक्ति से हाथ मिलाता है। कुल कितने हाथ मिलाए जाएंगे?
A) 105
B) 110
C) 120
D) 130
Image credits: Getty
Hindi
संख्याओं का खेल प्रश्न: 3
किसी संख्या को 3 से गुणा किया, फिर उसमें 6 जोड़ा, फिर 3 से भाग दिया, और अंत में 2 घटाया। उत्तर 5 आया, तो वह संख्या क्या थी?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग प्रश्न: 4
यदि TABLE को GZOVI लिखा जाता है, तो CHAIR को क्या लिखा जाएगा?
A) XSRMP
B) XSMPQ
C) XSRMQ
D) XSMRQ
Image credits: Getty
Hindi
कैलेंडर पजल प्रश्न: 5
यदि 1 जनवरी 2025 को बुधवार होगा, तो 1 फरवरी 2025 को कौन सा दिन होगा?
A) गुरुवार
B) शुक्रवार
C) शनिवार
D) रविवार
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी लॉजिक क्वेश्चन प्रश्न: 6
एक आदमी के 4 बेटे हैं, हर बेटे की एक बहन है। तो कुल कितने बच्चे हुए?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 8
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली प्रश्न: 7
2, 6, 12, 20, 30, ?
A) 40
B) 42
C) 44
D) 46
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन सवाल प्रश्न: 8
राम ने एक आदमी की फोटो देखकर कहा – "यह मेरे दादा के इकलौते बेटे की पत्नी का बेटा है।" वह आदमी राम का कौन है?