Hindi

9 दमदार सवालों से परखें अपनी बुद्धि, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब भी दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Reasoning Puzzle (Sitting Arrangement): सवाल 1

5 लोग A, B, C, D और E एक गोल मेज पर बैठे हैं।

A, B के बाईं ओर है।

C, D के दाईं ओर है।

D, E के बाईं ओर है।

तो कौन B और D के बीच बैठा है?

Options:

(A) A

(B) E

(C) C

(D) D

Answer: (C) C

Image credits: Getty
Hindi

Direction Sense: सवाल 2

एक आदमी उत्तर की ओर 5 km चला, फिर बाएं मुड़कर 3 k चला, फिर दाएं मुड़कर 4 km चला। अब वह अपने शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है?

(A) 7 किमी

(B) 6 किमी

(C) 5 किमी

(D) 8 किमी

Answer: (D) 8 किमी

Image credits: Getty
Hindi

Blood Relation Question: सवाल 3

एक व्यक्ति एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहता है, वह मेरी मां की इकलौती बेटी की बेटी है।" लड़की का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है?

(A) भतीजी

(B) बहन

(C) बेटी

(D) पोती

Answer: (C) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

Maths Puzzle (Simple Trick Question): सवाल 4

अगर एक आदमी 12 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 3 घंटे में यात्रा करता है, तो उसने कुल कितनी दूरी तय की?

(A) 15 किमी

(B) 36 किमी

(C) 24 किमी

(D) 30 किमी

Answer: (B) 36 किमी

Image credits: Getty
Hindi

Coding-Decoding (Letter Based): सवाल 5

अगर "KING" = "GLME", तो "QUEEN" किसके बराबर होगा?

(A) NRBBL

(B) NTCCD

(C) PRCCL

(D) OTBBO

Answer: (C) PRCCL

Image credits: Getty
Hindi

Inequality Reasoning: सवाल 6

यदि A > B = C < D = E है, तो कौन सा निष्कर्ष सही है?

(A) A > C

(B) D < B

(C) E < A

(D) C > E

Answer: (A) A > C

Image credits: Getty
Hindi

Word Puzzle (Meaningful Word Formation): सवाल 7

‘RACTI’ से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer: (B) 2 (TRACT और CRATI)

Image credits: Getty
Hindi

Miscellaneous Reasoning (Odd One Out): सवाल 8

निम्न में से कौन सा अलग है?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 8

Answer: (D) 8 (बाकी सभी प्राइम नंबर हैं)

Image credits: Getty
Hindi

Order and Ranking Puzzle: सवाल 9

एक कतार में A, B से आगे है लेकिन C से पीछे है। D सबसे आगे है। तो क्रम क्या होगा?

(A) D > A > C > B

(B) D > C > A > B

(C) D > A > B > C

(D) A > D > B > C

Answer: (A) D > A > C > B

Image credits: Getty

शक्ति दूबे को UPSC में मिले टोटल 1043 मार्क्स, जानिए इंटरव्यू के नंबर

इन 7 सवालों को हल करना नहीं आसान? सुपर इंटेलिजेंट ही कर सकते हैं कमाल

UP Board 2025: 10वीं रिजल्ट में उछाल, 12वीं का ग्राफ पिछले साल से गिरा

7 सवाल, इन्हें सॉल्व कर लिया तो मान लेंगे आप हैं सुपर इंटेलिजेंट