कई कैंडिडेट ऐसे होते हैं, जो UPSC की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन महंगी किताबें और कोचिंग अफॉर्ड नहीं कर सकते। लेकिन ऐसे कैंडिडेट को निराश होने की जरूरत नहीं।
कई सरकारी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्री में NCERT किताबें, नोट्स और मॉक टेस्ट उपलब्ध कराते हैं। सही रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर बिना ज्यादा खर्च किए UPSC की मजबूत तैयारी कर सकते हैं।
UPSC की तैयारी के लिए NCERT किताबें ncert.nic.in से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 6 से 12 तक सभी किताबें यहां PDF में उपलब्ध हैं, जो प्रीलिम्स और मेंस दोनों के लिए फायदेमंद हैं।
सरकारी प्लेटफॉर्म epathshala.nic.in से आप NCERT की किताबें ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां ऑडियो-विजुअल कंटेंट भी मिलता है, जिससे समझना आसान हो जाता है।
Testbook, Khan Academy जैसी वेबसाइट UPSC के फ्री स्टडी मैटेरियल, नोट्स, मॉक टेस्ट उपलब्ध कराती हैं। इनके फ्री वर्जन में भी क्वालिटी कंटेंट मिलता है, जिससे तैयारी मजबूत कर सकते हैं।
अपने शहर की दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, नेशनल लाइब्रेरी या राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी की मेंबरशिप लेकर फ्री में UPSC की किताबें पढ़ सकते हैं। यहां हजारों महत्वपूर्ण किताबें उपलब्ध हैं।
अगर आप डिजिटल बुक्स पढ़ना पसंद करते हैं, तो किंडल रीडिंग ऐप डाउनलोड करें और "Free Kindle Books" सर्च करें। यहां कई जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की किताबें फ्री में मिल जाती हैं।
फेसबुक, वॉट्सऐप पर कई UPSC एस्पिरेंट्स ग्रुप्स हैं, जहां फ्री नोट्स, प्रैक्टिस क्वेश्चन, करंट अफेयर्स मटेरियल शेयर किए जाते हैं। इन्हें जॉइन कर फ्री स्टडी रिसोर्सेज पा सकते हैं।
कई राज्य सरकारें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए UPSC फ्री कोचिंग और स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराती हैं। इसके लिए अपने जिला कलेक्टर ऑफिस या सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट से जानकारी लें।
UPSC की तैयारी के लिए Vision IAS, Drishti IAS और Unacademy जैसी वेबसाइटें फ्री में मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर उपलब्ध कराती हैं। जिससे प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को परख सकते हैं।