Hindi

भारत के PM का खाना कौन बनाता है? जानिए कौन-सी डिग्रियां और अनुभव जरूरी

Hindi

भारत के प्रधानमंत्री का खाना बनाने वाला कुक कैसे चुना जाता है?

प्रधानमंत्री के लिए खाना बनाना सिर्फ एक कुक की नौकरी नहीं, ये बेहद जिम्मेदार और सुरक्षा से जुड़ा काम है। यहां सिर्फ स्वाद नहीं सफाई, सुरक्षा और विश्वास सबसे पहले देखा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

PM के कुक का सेलेक्शन सख्त और गोपनीय प्रक्रिया

भारत के पीएम के लिए कुक कोई होटल या रेस्टोरेंट से नहीं बुलाया जाता, बल्कि इनका चयन एक सख्त और गोपनीय प्रक्रिया से होता है।

Image credits: freepik
Hindi

प्रधानमंत्री के कुक्स का चयन खुले इंटरव्यू या आवेदन से नहीं

प्रधानमंत्री के कुक्स का चयन खुले इंटरव्यू या आवेदन से नहीं होता। ये ज्यादातर राष्ट्रपति भवन, वीवीआईपी कैटरिंग विभाग या सरकारी आयोजनों के अनुभवी स्टाफ से लिए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गहराई से चेक होती है उनकी ईमानदारी और गोपनीयता रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री के शेफ या कुक को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और राजकीय भोजों का अनुभव होता है। उनका व्यवहार, ईमानदारी और गोपनीयता का रिकॉर्ड भी गहराई से जांचा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

PM खुद भी चुन सकते हैं अपना पुराना कुक, लेकिन...

अगर प्रधानमंत्री किसी पुराने भरोसेमंद कुक को लाना चाहें तो भी पुलिस वेरिफिकेशन, IB क्लियरेंस और पूरा बैकग्राउंड चेक जरूरी होता है।

Image credits: freepik
Hindi

सिर्फ खाना नहीं, सुरक्षा और स्वास्थ्य का भी ख्याल

प्रधानमंत्री के किचन में खाना 5-स्टार होटल जैसे हाईजीन और हेल्थ सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर तैयार होता है। किचन में हर कदम पर सुरक्षा के नियम लागू होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

PMO कुक के सिलेक्शन में कोई चूक का सवाल ही नहीं

PMO कुक के सिलेक्शन में कोई चूक या लापरवाही नहीं होती। सिक्योरिटी, सफाई, सामग्री की गुणवत्ता और खाने की टेस्टिंग तक हर बात का ध्यान रखा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

प्रधानमंत्री का कुक बनने के लिए क्या डिग्री होनी चाहिए?

कोई तय डिग्री अनिवार्य नहीं है, लेकिन अधिकतर कुक्स ने होटल मैनेजमेंट या कुकरी में प्रोफेशनल कोर्स किया होता है। 5 स्टार होटल्स या बड़े रेस्तरां में काम करने का अनुभव मायने रखता है।

Image credits: freepik
Hindi

स्वाद का दायरा देसी से विदेशी तक

PM के कुक को भारतीय व्यंजन तो आने ही चाहिए, विदेशी मेहमानों के लिए इंटरनेशनल डिशेज में भी निपुणता जरूरी है। फूड प्रेजेंटेशन, टेबल सेटिंग, मॉर्डन किचन टेक्निक की जानकारी होनी चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे जरूरी भरोसेमंद और समर्पित होना

प्रधानमंत्री के आस-पास काम करना यानी देश की सुरक्षा से सीधा जुड़ा काम। इसलिए सिर्फ खाना बनाना नहीं, हर कदम पर गोपनीयता और देशभक्ति की कसौटी पर खरा उतरना भी जरूरी होता है।

Image credits: freepik

IQ Test: 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप रखते हैं जवाब देने का दम?

महज 5 अंकों से UPSC रैंक 1 शक्ति दुबे ने हर्षिता को दी मात, देखिए नंबर

ये हैं 10 सबसे सस्ते BTech इंजीनियरिंग कॉलेज, एक की फीस तो सिर्फ 40K

9 दमदार सवालों से परखें अपनी बुद्धि, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?