अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित क्या करता है, जानिए IIT-JEE Rank
Education May 22 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल कितना पढ़ा-लिखा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने शिक्षा और करियर में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। पुलकित केजरीवाल के एजुकेशन-करियर, लाइफ की रोचक बातें।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित केजरीवाल ने कौन से स्कूल से की है पढ़ाई
पुलकित केजरीवाल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं कक्षा में CGPA 10 और 12वीं कक्षा में 96.4% अंक हासिल किए।
Image credits: Getty
Hindi
पुकिलत केजरीवाल का IIT-JEE रैंक
पुलकित ने JEE Advanced परीक्षा में लगभग 2000 रैंक हासिल कर IIT दिल्ली में एडमिशन लिया और वहां से B.Tech की डिग्री हासिल की।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित केजरीवाल का करियर, क्या करते हैं
वर्तमान में पुलकित केजरीवाल FINMECHANICS कंपनी में काम करते हैं, जो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सर्विस प्रदान करती है।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित केजरीवाल की राजनीति से दूरी
पुलकित केजरीवाल ने अपने पिता के राजनीतिक करियर से अलग रहते हुए तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाया है और राजनीति से दूरी बनाए रखी है।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित के पिता अरविंद केजरीवाल भी हैं IITian
पुलकित के पिता, अरविंद केजरीवाल, ने भी IIT से इंजीनियरिंग की है और अब उनके दोनों बच्चे IIT दिल्ली से बीटेक ग्रेजुएट हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हर्षिता केजरीवाल भी IITian
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने भी IIT दिल्ली से इंजीनयरिंग की। फिर बोस्टन कंसल्टिंग कंपनी में काम करने के बाद, अब एंटरप्रेन्योरशिप में नाम और पैसा दोनों कमा रही हैं।