अजैता शाह Womens Day 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया हैंडल संभाल रही हैं। उन्होंने इस काम को करने की खुशी भी जाहिर की।
PM मोदी के ‘X’ (ट्विटर) हैंडल पर अजैता शाह की प्रेरणादायक कहानी भी शेयर की गई है। अजैता शाह का मानना है कि आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं ही आधुनिक भारत की असली निर्माता हैं।
अजैता शाह Frontier Markets की संस्थापक और CEO हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो ग्रामीण महिलाओं को entrepreneurship के जरिए आत्मनिर्भर बनाने का काम करता है।
अमेरिका में पली-बढ़ी अजैता शाह ने लॉ स्कूल छोड़कर भारत में माइक्रोफाइनेंस बैंक में इंटर्नशिप करने का फैसला किया। यह कदम उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बन गया।
अजैता शाह ने देखा कि ग्रामीण महिलाओं के पास मेहनत करने की ताकत है, लेकिन सही अवसर नहीं। इसी सोच ने उन्हें Frontier Markets बनाने की प्रेरणा दी।
अजैता शाह के Frontier Markets से आज 12,500 से ज्यादा ग्रामीण महिला उद्यमी जुड़ी हैं, जो गांव-गांव तक प्रोडक्ट और सेवाएं पहुंचा रही हैं।
यह प्लेटफॉर्म डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर 5 लाख से ज्यादा ग्रामीण ग्राहकों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
अजैता शाह को 6 बार निवेशकों ने ठुकराया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज Frontier Markets ने 66 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई और इसकी कुल वैल्यू 165 करोड़ रुपये हो गई है।
यह कंपनी महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनके साथ कमाई का 50% हिस्सा शेयर करती है।
अजैता ने 100 मिलियन महिलाओं को जलवायु, वित्त और स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए She-Leads Bharat पहल भी शुरू की है।
अजैता शाह का सपना है कि Frontier Markets भारत का पहला महिला-नेतृत्व वाला यूनिकॉर्न बने, जो ग्रामीण बाजारों में क्रांति ला सके।
उनका मिशन है कि हर ग्रामीण महिला खुद का बिजनेस कर सके, आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ बन सके।