Hindi

6 बार रिजेक्ट, तब भी अजैता शाह ने बना दी वुमन लीड वाली 165 Cr की कंपनी

Hindi

Womens Day पर PM मोदी की सोशल मीडिया हैंडल संभाल रहीं Ajaita Shah

अजैता शाह Womens Day 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया हैंडल संभाल रही हैं। उन्होंने इस काम को करने की खुशी भी जाहिर की।

Image credits: x
Hindi

PM मोदी के ‘X’ हैंडल पर शेयर की गई अजैता शाह की सक्सेस स्टोरी

PM मोदी के ‘X’ (ट्विटर) हैंडल पर अजैता शाह की प्रेरणादायक कहानी भी शेयर की गई है। अजैता शाह का मानना है कि आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं ही आधुनिक भारत की असली निर्माता हैं।

Image credits: x
Hindi

कौन हैं अजैता शाह?

अजैता शाह Frontier Markets की संस्थापक और CEO हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो ग्रामीण महिलाओं को entrepreneurship के जरिए आत्मनिर्भर बनाने का काम करता है। 

Image credits: x
Hindi

अजैता शाह का अमेरिका से भारत तक का सफर

अमेरिका में पली-बढ़ी अजैता शाह ने लॉ स्कूल छोड़कर भारत में माइक्रोफाइनेंस बैंक में इंटर्नशिप करने का फैसला किया। यह कदम उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बन गया।

Image credits: x
Hindi

महिलाओं की आर्थिक आजादी को बनाया अपना मिशन

अजैता शाह ने देखा कि ग्रामीण महिलाओं के पास मेहनत करने की ताकत है, लेकिन सही अवसर नहीं। इसी सोच ने उन्हें Frontier Markets बनाने की प्रेरणा दी।

Image credits: x
Hindi

महिला उद्यमियों के लिए बना देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म

अजैता शाह के Frontier Markets से आज 12,500 से ज्यादा ग्रामीण महिला उद्यमी जुड़ी हैं, जो गांव-गांव तक प्रोडक्ट और सेवाएं पहुंचा रही हैं।

Image credits: x
Hindi

पांच लाख ग्रामीण ग्राहकों तक पहुंच

यह प्लेटफॉर्म डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर 5 लाख से ज्यादा ग्रामीण ग्राहकों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

Image credits: x
Hindi

6 बार निवेशकों ने ठुकराया फिर भी फंडिंग में जबरदस्त सफलता

अजैता शाह को 6 बार निवेशकों ने ठुकराया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज Frontier Markets ने 66 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई और इसकी कुल वैल्यू 165 करोड़ रुपये हो गई है।

Image credits: x
Hindi

महिलाओं के लिए 50% कमाई शेयरिंग मॉडल

यह कंपनी महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनके साथ कमाई का 50% हिस्सा शेयर करती है।

Image credits: x
Hindi

‘She-Leads Bharat’ पहल की शुरुआत

अजैता ने 100 मिलियन महिलाओं को जलवायु, वित्त और स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए She-Leads Bharat पहल भी शुरू की है।

Image credits: x
Hindi

पहला महिला-नेतृत्व वाला यूनिकॉर्न बनने की तैयारी

अजैता शाह का सपना है कि Frontier Markets भारत का पहला महिला-नेतृत्व वाला यूनिकॉर्न बने, जो ग्रामीण बाजारों में क्रांति ला सके।

Image credits: x
Hindi

‘हर महिला बने बिजनेस वुमन’ का विजन

उनका मिशन है कि हर ग्रामीण महिला खुद का बिजनेस कर सके, आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ बन सके।

Image credits: x

ब्रेन पावर चैलेंज के 8 ट्रिकी सवाल!सिर्फ स्मार्ट लोग ही सुलझा सकते हैं

महिला दिवस पर सुधा मूर्ति के 10 मंत्र, दिखाते आत्मनिर्भर बनने की राह

Women's Day: टांग गई पर इरादे अडिग, अरुणिमा ने शिखरों पर लहराया तिरंगा

IQ Test: सिर्फ तेज दिमाग वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 8 ट्रिकी सवाल