Hindi

IAS आस्था सिंह ने बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी से क्रैक की UPSC, रैंक...

Hindi

21 साल की उम्र में IAS बनी पंचकुला की आस्था सिंह

भारतीय सिविल सेवा में शामिल होना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे सिर्फ 21 साल की उम्र में पास करना असंभव सा लगता है। लेकिन पंजाब के पंचकुला की आस्था सिंह ने यह कर दिखाया।

Image credits: aasthaa.s30/instagram
Hindi

आस्‍था सिंह का UPSC रैंक

आस्‍था सिंह ने अपनी पहली ही कोशिश में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर ऑल इंडिया रैंक 61 हासिल की और देशभर में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं।

Image credits: aasthaa.s30/instagram
Hindi

आस्था सिंह कौन हैं?

आस्था का जन्म और पालन-पोषण पंचकुला, पंजाब में हुआ। उनके पिता, बृजेश सिंह, एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत हैं।

Image credits: aasthaa.s30/instagram
Hindi

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन

पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली आस्था सिंह ने स्कूलिंग पंचकुला से पूरी की। फिर कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)से ली।

Image credits: aasthaa.s30/instagram
Hindi

बिना कोचिंग पहली बार में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा

आस्था सिंह ने हमेशा से ही सिविल सेवा अधिकारी बनने का लक्ष्य रखा था। उनके अनुसार- मेरी पहली कोशिश में ही मैंने बिना किसी कोचिंग के खुद से तैयारी की और UPSC परीक्षा पास कर ली।

Image credits: aasthaa.s30/instagram
Hindi

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से मिला अनुभव

आस्था ने 2024 में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) परीक्षा भी पास की थी, जिसमें उन्होंने रैंक 31 हासिल किया। यह सफलता उनके लिए UPSC की तैयारी का मजबूत आधार बनी।

Image credits: aasthaa.s30/instagram

कौन है 13 साल की शफा? यूट्यूब से कमा लिए 400 करोड़

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बनी मंत्री, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी?

18 की उम्र में पढ़ाई छोड़ी, Zepto शुरू कर 22 में बने 4480 Cr के मालिक

फर्स्ट अटेम्प्ट में IAS बनी अनन्या सिंह की सीक्रेट UPSC स्ट्रेटजी