IRFC ने DFCCIL के साथ ₹9,821 करोड़ का टर्म लोन एग्रीमेंट पूरा किया है। यह पैसा वर्ल्ड बैंक से लिए गए पुराने विदेशी कर्ज को री-फाइनेंस करने के लिए दिया गया है, जो EDFC से जुड़ा है।
गुजरात के खावड़ा में बने Khavda-I सोलर प्रोजेक्ट की 69.04 मेगावाट क्षमता अब कमर्शियल ऑपरेशन में आ गई है। यह प्रोजेक्ट 1,255 मेगावाट का है। इसे NTPC ग्रीन एनर्जी ही डेवलप कर रही है।
वोडाफोन-आइडिया को मुंबई और बेंगलुरु में टैक्स अधिकारियों से GST से जुड़े दो नोटिस मिले हैं। दोनों मामलों में कंपनी पर कुल मिलाकर ₹83 करोड़ से ज्यादा का फाइनेंशियल बोझ पड़ सकता है।
इंडसइंड बैंक ने बताया है कि SFIO ने बैंक के मामलों की जांच शुरू कर दी है। यह जांच अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर हो रही है।
लेंसकार्ट की सिंगापुर वाली सब्सिडियरी ने दक्षिण कोरिया की स्टार्टअप कंपनी iiNeer Corp में करीब 29% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इस निवेश की वैल्यू करीब ₹186 करोड़ है।
ओला इलेक्ट्रिक को सरकार की PLI ऑटो स्कीम के तहत ₹366.78 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। कंपनी को इसके लिए भारी उद्योग मंत्रालय से आधिकारिक ऑर्डर भी मिल गया है।
कैस्ट्रॉल इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Motion JVCo ने Stonepeak और CPPIB के साथ मिलकर 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया है। ऑफर प्राइस ₹194.04 प्रति शेयर है।
प्रीमियर एनर्जीस ने ₹250 करोड़ में Transcon Ind की 34.21% हिस्सेदारी खरीद ली है। बुधवार को स्टॉक पहले ही करीब 1% चढ़कर ₹888 पर बंद हुआ था।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।