Hindi

Top Gainers Today: सुबह-सुबह रॉकेट बन गए ये 10 शेयर

Hindi

BEL Share

डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज अच्छी मजबूती दिखी।शेयर 403 रु पर खुला और सुबह 10 बजे तक 1.30% की बढ़त के साथ 405.20 रु पर ट्रेड करता दिखा

Image credits: Getty
Hindi

Titan Share

टाटा ग्रुप की इस जानी-मानी कंपनी के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली। टाइटन का शेयर करीब 0.93 फीसदी चढ़कर 3,945 रुपए के आसपास कारोबार करता नजर आया।

Image credits: Facebook
Hindi

Coal India Share

कोल इंडिया के शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना रहा। शेयर 403 रुपए के आसपास खुला और 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 406 रुपए तक पहुंच गया।

Image credits: Facebook
Hindi

Cipla Share

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला के शेयरों में आज हल्की लेकिन स्थिर तेजी दर्ज की गई। सुबह 10 बजे तक स्टॉक करीब 0.79 फीसदी चढ़कर 1,508 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Image credits: pexels
Hindi

Adani Enterprises Share

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला। स्टॉक करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 2,238 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।

Image credits: Gemini
Hindi

Eicher Motors Share

ऑटो सेक्टर की मजबूत कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में भी आज तेजी रही। स्टॉक करीब 0.35 फीसदी चढ़कर 7,338 रुपए के आसपास कारोबार करता नजर आया।

Image credits: Meta AI
Hindi

Apollo Hospitals Share

हेल्थकेयर सेक्टर की बड़ी कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में आज सीमित लेकिन पॉजिटिव बढ़त दिखी। शेयर 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 7,190 रुपए के आसपास ट्रेड करता रहा।

Image credits: Pexels
Hindi

Trent Share

रिटेल सेक्टर की कंपनी ट्रेंट के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली। सुबह 10 बजे तक स्टॉक करीब 0.23 फीसदी चढ़कर 4,299 रुपए पर ट्रेड करता दिखा।

Image credits: Getty
Hindi

NTPC Share

सरकारी पावर कंपनी NTPC के शेयरों में आज स्थिर बढ़त देखने को मिली। शेयर करीब 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 323 रुपए के आसपास कारोबार करता रहा।

Image credits: Gemini
Hindi

Wipro Share

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयरों में भी आज हल्की तेजी रही। स्टॉक 0.16 फीसदी चढ़कर 268 रुपए के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।

Image credits: Gemini
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी तरह की निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: ChatGPT

Stock Market Today: आज इन 8 शेयरों में दिख सकता है जबरदस्त एक्शन

1 जनवरी 2026 से बदल रहे हैं 10 बड़े नियम, सैलरी से राशन तक पर सीधा असर

Smart Money Habits: 2026 में निवेश करते समय 7 गलतियां भूलकर भी न करें

15 रुपए से सस्ता शेयर 1500 पार, महज 6 साल में 1 लाख बन गए 1 CR