ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने RIL के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस पर 'Add' रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,555 रुपए का रखा है। शुक्रवार को शेयर 1,419.10 रुपए पर बंद हुआ
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की ईस्ट कोस्ट पोर्ट्स से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,900 रुपए रखा है
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, Eternal (जिसमें Blinkit शामिल है) की ग्रोथ स्टोरी अभी शुरू ही हुई है। इसका टारगेट प्राइस 375 रुपए तय किया है।
ICICI बैंक शेयर पर भी कोटक सिक्योरिटीज बुलिश हैं। मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ और बैलेंस शीट क्वालिटी के चलते इस स्टॉक पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,700 रुपए रखा है।
M&M ने ट्रैक्टर, SUV और LCV तीनों सेगमेंट में अपना लीडरशिप बनाए रखा है।FY26 में SUV सेगमेंट की बिक्री में मिड-हाई टीन ग्रोथ की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज ने टारगेट 4000 रु दिया है
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार FY25–27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT क्रमशः 15%, 14% और 17% CAGR से बढ़ सकता है। टारगेट प्राइस 2,244 रुपए रखा है।
L&T का मजबूत ऑर्डर बुक और एक्जिक्यूशन कैपेबिलिटी इसे अलग बनाती है। हालांकि, जियोपॉलिटिकल और कमोडिटी रिस्क बने रहेंगे। HDFC Securities ने टारगेट प्राइस 4,243 रुपए रखा है।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज को लेकर HDFC Securities ने FY25–27 के लिए रेवेन्यू और PAT ग्रोथ क्रमशः 11.2% और 13.5% CAGR रहने की उम्मीद जताई है। इसका टारगेट प्राइस ₹1,717 रखा है।
JSW एनर्जी देश कीअग्रणी पावर कंपनियों में से एक है। कंपनी डिसिप्लिन्ड कैपेक्स और नेट डेट कंट्रोल पर फोकस रखती है। HDFC Securities ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 639 रुपए रखा है।
FY26 की पहली तिमाही में CASA डिपॉजिट्स में 26% सालाना ग्रोथ और CASA रेशियो 48% रहा। HDFC Securities ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹88.5 रखा है, जो 21% अपसाइड पोटेंशियल दिखाता है।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दिए स्टॉक ब्रोकरेज रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।