Hindi

मुहूर्त ट्रेडिंग पर होगी धनवर्षा! ब्रोकरेज ने चुनें 10 लकी स्टॉक्स

Hindi

Reliance Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने RIL के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस पर 'Add' रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,555 रुपए का रखा है। शुक्रवार को शेयर 1,419.10 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: Gemini
Hindi

Adani Ports Share Price Target

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की ईस्ट कोस्ट पोर्ट्स से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,900 रुपए रखा है

Image credits: X Twitter
Hindi

Eternal Share Price Target

कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, Eternal (जिसमें Blinkit शामिल है) की ग्रोथ स्टोरी अभी शुरू ही हुई है। इसका टारगेट प्राइस 375 रुपए तय किया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

ICICI Bank Share Price Target

ICICI बैंक शेयर पर भी कोटक सिक्योरिटीज बुलिश हैं। मजबूत प्रॉफिट ग्रोथ और बैलेंस शीट क्वालिटी के चलते इस स्टॉक पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,700 रुपए रखा है।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

Mahindra & Mahindra Share Price Target

M&M ने ट्रैक्टर, SUV और LCV तीनों सेगमेंट में अपना लीडरशिप बनाए रखा है।FY26 में SUV सेगमेंट की बिक्री में मिड-हाई टीन ग्रोथ की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज ने टारगेट 4000 रु दिया है

Image credits: Freepik
Hindi

Bharti Airtel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार FY25–27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT क्रमशः 15%, 14% और 17% CAGR से बढ़ सकता है। टारगेट प्राइस 2,244 रुपए रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

Larsen & Toubro Share Price Target

L&T का मजबूत ऑर्डर बुक और एक्जिक्यूशन कैपेबिलिटी इसे अलग बनाती है। हालांकि, जियोपॉलिटिकल और कमोडिटी रिस्क बने रहेंगे। HDFC Securities ने टारगेट प्राइस 4,243 रुपए रखा है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

Pidilite Industries Share Price Target

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज को लेकर HDFC Securities ने FY25–27 के लिए रेवेन्यू और PAT ग्रोथ क्रमशः 11.2% और 13.5% CAGR रहने की उम्मीद जताई है। इसका टारगेट प्राइस ₹1,717 रखा है।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

JSW Energy Share Price Target

JSW एनर्जी देश कीअग्रणी पावर कंपनियों में से एक है। कंपनी डिसिप्लिन्ड कैपेक्स और नेट डेट कंट्रोल पर फोकस रखती है। HDFC Securities ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 639 रुपए रखा है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

IDFC First Bank Share Price Target

FY26 की पहली तिमाही में CASA डिपॉजिट्स में 26% सालाना ग्रोथ और CASA रेशियो 48% रहा। HDFC Securities ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹88.5 रखा है, जो 21% अपसाइड पोटेंशियल दिखाता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दिए स्टॉक ब्रोकरेज रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

नौकरी में बोनस नहीं मिला? ये 10 इंवेस्टमेंट बन सकते हैं दिवाली गिफ्ट

धनतेरस पर पैसे बचाने और बढ़ाने की 7 मैजिक ट्रिक्स! आज से ही अपनाएं

दिवाली में घर बैठे कमाएं, 10 काम जो दे सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम

Gold Rate Today: धनतेरस से पहले 16 अक्टूबर को कितना महंगा हुआ सोना