Railway Rules : कितने घंटे लेट हो जाए ट्रेन तो वापस मिल जाता है रिफंड?
Business News Mar 06 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:adobe stock
Hindi
भारतीय रेलवे का नियम
हर दिन करोड़ों पैसेंजर ट्रेन से सफर करते हैं। जिनकी सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियम बनाए हैं, ताकि किसी तरह की परेशान न हो।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या ट्रेन लेट होने रिफंड मिलता है
अगर आपकी ट्रेन ज्यादा लेट हो जाती है, तो इंडियन रेलवे टिकट का पूरा पैसा वापस कर देती है। हालांकि, इसके भी नियम हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
ट्रेन टिकट का रिफंड कब मिलता है
भारतीय रेलवे नियमों के मुताबिक, अगर कोई ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट हो जाती है और पैसेंजर टिकट कैंसिल कर देते हैं तो टिकट का पूरा पैसा मिल जाता है। हालांकि, इसकी शर्तें भी हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
रेलवे टिकट रिफंड का नियम क्या है
अगर किसी पैसेंजर ने तत्काल टिकट बुक किया है और वह कंफर्म है, तो ऐसी कंडीशन में ट्रेन लेट पर भी टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलता है। यह नियम जनरल और रिजर्व टिकट पर लागू होता है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
ट्रेन टिकट रिफंड के लिए क्या करना पड़ता है
ट्रेन लेट होने से टिकट कैंसिल कर रहे हैं तो रिफंड के लिए टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (TDR) फाइल करना जरूरी होता है। इसे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या रेल कनेक्ट ऐप से फाइल कर सकते हैं।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
ट्रेन टिकट का रिफंड कब तक मिलता है
सामान्य तौर पर रिफंड 5-7 दिन में बैंक अकाउंट में आ जाता है। हालांकि, रेलवे ने मैक्सिमम 90 दिनों की लिमिट तय की है। अगर इस दौरान रिफंड नहीं आता तो शिकायत कर सकते हैं।