Hindi

दोस्तों ! ट्रेन से कभी मत चुराना तकिया या बेडशीट, वरना होगी इतनी सजा

Hindi

ट्रेन के AC कोच में सुविधाएं

एसी कोच से सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे कई तरह की सुविधाएं देता है। इसमें बेड रोल दिया जाता है। जिसमें दो चादर, एक कंबल, तकिया और टॉवेल होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेन से चोरी हो जाता है बेड रोल

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें ट्रेन में सफर करने वाले यात्री एसी कोच में मिलने वाले चादर, कंबल या तकिया को साथ लेकर चले जाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

ट्रेन से तकिया-चादर चोरी होने पर क्या होता है

एसी कोच से बेड रोल चोरी का खामियाजा रेलवे स्टाफ को उठाना पड़ता है। उनकी सैलरी से पैसे तक काट लिए जाते हैं। हालांकि, अगर कोई यात्री ऐसा करते पकड़ा जाए तो उसे भी सजा मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

सफर के बाद स्टाफ को सौंप दें सामान

ट्रेन के एसी कोच का सफर पूरा होने के बाद मिलने वाले बेड रोल को अपनी सीट पर सुरक्षित रख दें। ताकि स्टाफ उसे व्यवस्थित करके रख दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेन से कितने तकिया-बेडशीट चोरी होते हैं

2017-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टर्न रेलवे से 1.95 लाख तौलिया, 81,736 बेडशीट, 5,038 तकिए, 55,573 तकिया कवर और 7,043 कंबल चोरी हो गए थे।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या ट्रेन से तकिया-कंबल चुराने की सजा मिलती है

अगर आप ट्रेन में सफर के समय मिलने वाले चादर, तकिया या कंबल चुराकर ले जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। रेलवे जुर्मान या जेल दोनों की सजा दे सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

ट्रेन से तकिया-बेडशीट चुराने की कितनी सजा

रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट, 1966 के अनुसार, चोरी के सामान के साथ पहली बार पकड़े जाने पर 1 साल की सजा या 1,000 रुपए तक जुर्माना, मामला गंभीर होने पर 5 साल की जेल-जुर्माना दोनों हो सकता है

Image credits: Pexels

टेकऑफ करते ही हो जाती है लैंडिंग...महज 53 सेकेंड्स उड़ती है सबसे छोटी Flight

₹8 का शेयर 3500 पार, इसे मल्टीबैगर स्टॉक नहीं 'पारस पत्थर' कहिए जनाब!

किसान भाई! आपने भी तो नहीं कर दी ऐसी गलती, अटक जाएगा PM Kisan की किस्त

नहीं चला इन 10 STOCKS का जादू, पूरे हफ्ते निवेशकों में सन्नाटा!