Hindi

पाकिस्तान के 'Aadhaar Card' का नाम जानते हैं क्या? आधार से कितना अलग

Hindi

आधार कार्ड कितना जरूरी

भारत में हर नागरिक के पास आधार कार्ड रहना अनिवार्य है। इसके बिना कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेना मुश्किल है। स्कूल एडमिशन से लेकर बैंक तक में इसकी जरूरत पड़ती है।

Image credits: Facebook
Hindi

Aadhaar Card : सिर्फ पहचान पत्र नहीं

आधार कार्ड न सिर्फ भारतीय नागरिकों की पहचान बताता है, बल्कि संदिग्ध और गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखने का एक जरिया भी है। यह कार्ड बेहद एडवांस है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या पाकिस्तान में भी पहचान पत्र जरूरी

भारत की तरह पाकिस्तानी सरकार भी अपने नागरिकों के लिए पहचान पत्र बनाती है, जो पड़ोसी मुल्क के हर नागरिक के पास रहना अनिवार्य है। यह आधार कार्ड की तरह ही होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान में कौन सा कार्ड चलता है

भारत के आधार कार्ड की तरह की पाकिस्तान में NADRA कार्ड है। जिसका फुल फॉर्म नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी है। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी जानकारी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान का NADRA कार्ड कितना मजबूत

पाकिस्तान के राष्ट्रीय पहचान पत्र (National Id Card) को CNIC या कंप्यूटराइज्ड नेशनल आइडेंटिटी कार्ड नाम से भी जाना जाता है। आधार कार्ड में 12 तो इसमें 13 डिजिट होते हैं।

Image credits: X twitter
Hindi

NADRA : क्या-क्या डिटेल्स होती हैं

पाकिस्तान के NADRA कार्ड में आधार की तरह की नागरिक के फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Aadhar Card vs NADRA : मुख्य अंतर

पाकिस्तान में NADRA कार्ड को बनाने के लिए किसी भी नागरिक की उम्र 18 साल से ज्यादा ही होनी चाहिए, जबकि भारत में 5 साल के छोटे बच्चे का आधार कार्ड भी बनवाया जा सकता है।

Image credits: Freepik

Today Gold Rate: आज सिर्फ इतने में आ जाएगा 10 ग्राम गोल्ड, देख लें रेट

इस 1 शेयर से बन जाएंगे मालामाल! कीमत 100 रुपए से भी कम

15 दिन में चमक उठेगी किस्मत, बरसेगा खूब पैसा! 5 STOCKS खरीदकर रख लें

Railway Rules : कितने घंटे लेट हो जाए ट्रेन तो वापस मिल जाता है रिफंड?