आराम कर रहा था मगरमच्छ, पेड़ से गिरा केकड़ा और फिर कैमरे में कैद हुआ रेयर वीडियो

वीडियो डेस्क । मगरमच्छ (Crocodile) का एक वीडियो  वायरल हो रहा है।  इसमें एक मगरमच्छ ने गलती से जिंदा केकड़ा मुंह (Crocodile) में दबा लिया, जैसे ही केकड़े ने काटा तो मगरमच्छ ने उसे बाहर निकाल दिया और तड़प गया। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रेगिनाल्ड रॉयस्टन (IFS Officer Reginald Royston) ने शेयर किया है।रेगिनाल्ड रॉयस्टन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ इंसानों को ही नहीं, मगरमच्छ को भी केकड़ों को खाने में समस्या होती है. इस मगरमच्छ का नाम होली है, जो ओडिशा में रहती है।

Share this Video

वीडियो डेस्क । मगरमच्छ (Crocodile) का एक वीडियो  वायरल हो रहा है।  इसमें एक मगरमच्छ ने गलती से जिंदा केकड़ा मुंह (Crocodile) में दबा लिया, जैसे ही केकड़े ने काटा तो मगरमच्छ ने उसे बाहर निकाल दिया और तड़प गया। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रेगिनाल्ड रॉयस्टन (IFS Officer Reginald Royston) ने शेयर किया है।रेगिनाल्ड रॉयस्टन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ इंसानों को ही नहीं, मगरमच्छ को भी केकड़ों को खाने में समस्या होती है. इस मगरमच्छ का नाम होली है, जो ओडिशा में रहती है।

Related Video