रूस की धमकी से डरे ट्रंप? वेनेजुएला से क्यों चिढ़ा अमेरिका? रूस-चीन ने क्यों दिखाई US को आंख?

Share this Video

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के धमकी के बाद वेनेजुएला अटैक होल्ड कर दिया है। वह पिछले एक महीने से लगातार वेनेजुएला पर अटैक की धमकी दे रहे थे। इस बीच अमेरिका के द्वारा अपने युद्धक जहाज वेनेजुएला के आसपास तैनात कर दिए थे और स्थिति पिछले एक हफ्ते में ऐसी लग रही थी कि किसी भी दिन अमेरिका अटैक कर सकता है। लेकिन अचानक रूस के धमकी के बाद ट्रंप ने फिलहाल अटैक होल्ड कर दिया है। लेकिन यह होल्ड कब तक रहेगा इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने बताया कि अमेरिका को वेनेजुएला की प्रॉब्लम क्या है? इसमें रूस, चीन का रोल क्या है और अब इस घटनाक्रम का क्या भविष्य हो सकता है।

Related Video