सार

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने वो कर दिखाया जो पुलिस सालों से न कर सकी। दरअसल, जिले में एक युवक खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था। एसएसपी ने युवक को ही 2 घंटे के लिए सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने का चैलेंज दे दिया, जिसे युवक ने स्वीकार भी कर लिया।

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने वो कर दिखाया जो पुलिस सालों से न कर सकी। दरअसल, जिले में एक युवक खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था। एसएसपी ने युवक को ही 2 घंटे के लिए सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने का चैलेंज दे दिया, जिसे युवक ने स्वीकार भी कर लिया। 

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को टूंडला के अलाबलपुर गांव के रहने वाले सोनू चौहान टूंडला चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मजाक भरे अंदाज युवक ने कहा कि अगर तुम्हें सीओ ट्रैफिक बना दिया जाए, तो क्या करोगे? फिर क्या था युवक ने नायक के अनिल कपूर की तरह एसएसपी का चैलेंज स्वीकार कर लिया और एसएसपी ने उसे 2 घंटे के लिए सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंप दी।

2 घंटे के लिए सीओ बने युवक ने कुछ ऐसे किया काम 
एसएसपी ने टूंडला थानाध्यक्ष प्रभारी प्रभाकर सागर को सोनू चौहान के हर आदेश मानने के आदेश दिए। सोनू भी समय न गंवाते हुए तुरंत पुलिस जीप में आगे की सीट पर बैठा और टूंडला चौराहे पहुंच गया। अब तक आगरा से एटा जाने वाली बसें जो बाहर से ही निकल जाती थीं, उन्हें बस स्टैंड से गुजारने के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया। जिसके बाद हर बस स्टैंड से होकर गुजरने लगी। चौराहा पर लगने वाला जाम खत्म हो गया। युवक खुद भी हाथ में डंडा लेकर चौराहे पर खड़ा रहा।

सीओ बने युवक के काम से आम जनता ने ली राहत की सांस 
यही नहीं, सोनू ने एक प्राइवेट बस और करीब आधा दर्जन ऑटो का चालान भी कराया। चौराहे पर ऑटो को लाइन से लगवाने के आदेश भी दिए। इससे रोज चौराहे पर जाम में फंसने वाली आम जनता ने राहत की सांस ली। वहीं, सोनू ने कहा, एक दिन व्यवस्था करने से कुछ नहीं होगा, अगर पुलिस इसे बरकरार रखेगी तभी इस समस्या का स्थायी हल होगा।