सार
पिटाई के बाद काफी देर तक दोनों छात्र क्लास में बैठे कांपते रहे। एक छात्र के मन में पिटाई का डर इस कदर बैठ गया कि वह अब कभी स्कूल न आने की बात कहता नजर आया। छात्रों का कसूर सिर्फ क्लास में टीचर ने होने पर बिना पूछे क्लास से बाहर निकल गया था।
हरदोई: शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। शिक्षक बेदर्दी से बच्चों की पिटाई कर रहे हैं। कई बार तो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। एक शिक्षक ने कक्षा पांच के दो छात्रों के हाथों को पीवीसी पाइप से जमकर पीटा। टीचर ने दोनों हाथ 18 बार पाइप से मारा।
पिटाई के बाद कांपते रहे छात्र
पिटाई के बाद काफी देर तक दोनों छात्र क्लास में बैठे कांपते रहे। एक छात्र के मन में पिटाई का डर इस कदर बैठ गया कि वह अब कभी स्कूल न आने की बात कहता नजर आया। छात्रों का कसूर सिर्फ क्लास में टीचर ने होने पर बिना पूछे क्लास से बाहर निकल गया था। मामले में बीईओ प्रभावती ने कहा कि जांच कराई जाएगी। यदि शिक्षक ने छात्र को इस तरह से पीटा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।"
घटना हरदोई के शहीद उद्यान स्थित ऊंचा थोक प्राथमिक विद्यालय की है। इस विद्यालय के भवन में प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर की कक्षाओं का भी संचालन कराया जा रहा है। सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय की 5वीं कक्षा में कोई शिक्षक न होने से इसमें पढ़ने वाले छात्र शिवम और अमन क्लास से बाहर निकल आए।
पीवीसी पाइप से जमकर पीटा
इस भवन के दूसरे कक्ष में ऊंचाथोक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक संतोष ने दोनों को बाहर टहलते देखा। गुस्साए गुरूजी ने बच्चों को अपने कक्ष में खींचकर ले गए। बाहर टहलने की सजा देते हुए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर वो मानवता को भी भूल गए। उन्होंने छात्र को पीवीसी पाइप से जमकर पीटा। एक छात्र शिवम के दोनों हाथों पर 18 बार पाइप से मारा। बच्चा पिटाई से सहमा हुआ है।
छात्रा को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो हुआ था वायरल
बीते दिनों उन्नाव जिले में असोहा ब्लॉक के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय में छात्रा को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर बीएसए ने प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षामित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को कक्षा तीन की छात्रा को शिक्षमित्र सुशील कुमारी ने शोर मचाने पर पीट दिया था। इसका वीडियो वायरल हो गया था।
कौशांबी: मुस्लिम परिवार ने जिसे बेटा समझ कर दिया दफन वह चंद दिन बाद आ गया वापस, जानिए क्या है पूरा मामला