लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में आज यानी 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। 2.15 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत भी झोंक दी है। लेकिन तीसरे चरण के मतदान में भी राजनीतिक दलों की जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने तीसरे चरण के मतदान के लिए लोगों से अपील की लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर सपा मुखिया से सवाल पूछा कि अहमदाबाद ब्लास्ट में शामिल आतंकवादियों से आपका और सपा का रिश्ता क्या है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपराधियों के बाद आतंकवादियों के साथ खड़ी हो गई है सपा, 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में फाँसी की सजा पाये आतंकवादियों से अखिलेश यादव जी आप और सपा के रिश्ते क्या हैं। जनता को बताना ही पड़ेगा, पाक पोषित आतंकवादियों के मुकदमे किस समझौते/सौदेबाज़ी के तहत वापस लिये और क्यों!

Scroll to load tweet…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इससे पहले भी समाजवादी पार्टी को निशाना बनाते हुए ट्वीट कर लिखा था कि गुंडों के बीच जबरदस्त भय है, एक बार फिर यूपी में बीजेपी तय है। 

Scroll to load tweet…

मायावती ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना  

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीसरे चरण की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान को बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने लगातार ट्वीट किए जिसमें बीएसपी यानी बसपा पर पूर्ण भरोसा जताने का सही विकल्प बताया। इतना ही नहीं मायावती ने भाजपा सरकार की विफलता का बखान किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यूपी के 16 ज़िलों के 59 विधान सभा की सीटों पर आज तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें। साथ ही, विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म व अनवरत् छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी।'

Scroll to load tweet…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दूसरे ट्वीट में बसपा पर भरोसा का सही विकल्प बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'यूपी के ख़ासकर ग़रीबों को और ग़रीब बनाने वाली इनकी ग़लत नीतियों पर अब और ज़्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प।'

Scroll to load tweet…

मायावती ने तीसरे ट्वीट में भाजपा सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अपने आत्म-सम्मान के साथ शान्ति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोज़गार भी नहीं उपलब्ध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता, बल्कि जो रोज़गार थे वे भी अधिकांश छिन गए हैं। सबसे पहले रोजी-रोटी की ज़िम्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी माँग है।' 

Scroll to load tweet…

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

UP Chunav 2022: सैफई में वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी अखिलेश की सरकार

यूपी चुनाव: तीसरे चरण में कुरावली में भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, करहल में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार