लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से मात्र दो दिन रह गए हैं। सभी पार्टी के दिग्गज नेता पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताकत झोंक देंगे। लेकिन अभी भी जुबानी जंग जारी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'भर्तियों में भ्रष्टाचार,प्रतिभाओं के साथ अत्याचार! ऐसी थी सपा,बसपा,कांग्रेस की सरकार!'

Scroll to load tweet…

बता दे कि इससे पहले भी केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर के मुद्दें को लेकर विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि, '2022विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनते ही विपक्षी नेताओं को भी भारत माता की जय,वंदेमातरम्,जय श्रीराम का उद्घोष करते देखेंगे,2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले जिन नेताओं को मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था वही अब मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे हैं।' यूपी चुनाव में कुछ कदम की दूरी रह गई लेकिन नेताओं का एक-दूसरों को घेरना अभी भी जारी है। प्रदेश में अपनी पार्टी की सत्ता लाने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक दे रहें हैं। 

Scroll to load tweet…

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

मंदिर का मुद्दा यूपी चुनाव को दे रहा धार, डिप्टी CM बोले- पहले मंदिर जाना लगता था सांप्रदायिक, अब टेक रहे माथा

यूपी चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन, प्रियंका गांधी रोड शो और जयंत चौधरी करेंगे जनसभा