प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) का छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी के नेताओं ने छठे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन इसके बीच ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दरअसल, कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह या राजा भैया और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बीच सियासी लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। चुनावी बयानबाजी के बाद अब सोशल मीडिया पर दो दिग्गज नेताओ में कुंडा सीट को लेकर रण छिड़ गया है। 

राजा भैया ने ट्वीट कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर सीधा जवाब दिया। उन्होंने स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किए गए वीडियो को फेक बताया है। राजा भैया ने ट्वीट कर कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमसे इतनी घृणा करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी। उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है, जिसे आप कुण्डा का बताकर चुनाव निरस्त करने की माँग कर रहे हैं। राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती।

Scroll to load tweet…

अखिलेश यादव ने डिलीट किया पोस्ट
बता दें कि अखिलेश यादव ने राजा भैया के ट्विटर से एक वीडियो पोस्ट कर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कुंडा विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, कुछ ही घंटों में अखिलेश ने अपने ही ट्वीट को डिलीट कर दिया था। वहीं, स्क्रीनशॉट लगाकर राजा भैया ने अपने टि्वटर अकाउंट से अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। 

कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था
बता दें कि राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच सियासी जंग जारी है। कल ही प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के ख‍िलाफ समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट राकेश पासी ने मुकदमा दर्ज कराया था। कुंडा थाने में दर्ज एफआईआर में सपा एजेंट ने राजा भैया पर जातिसूचक गाली, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। आपको बता दें कि राजा भैया समेत तीन नामजद पर FIR, जबकि 15 अज्ञात लोगों पर कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

राजा भैया के करीबी थे गुलशन यादव
आपको बता दें कि गुलशन यादव राजा भैया के काफी करीबी माने जाते थे। इस बार समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को ही कुंडा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। एक वक्त था जब गुलशन यादव की गिनती राजा भैया के बेहद करीबियों में होती थी। कुंडा सीट से ही रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस समय विधायक हैं। इस सीट पर 1993 के बाद से राजा भैया ही चुनाव जीत रहे हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।