सार
देहरादून में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर गागलहेड़ी में शव फेंक दिया था। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उसने अपने दोस्त के साथ अपनी पत्नी को देख लिया था। उसके बाद आरोपी पति ने महिला मित्र के साथ मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
देहरादून: उत्तराखंड के जिले देहरादून से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया था। युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को सहारनपुर के गागलहेड़ी इलाके में फेंक दिया था। आरोपी ने बताया कि पत्नी को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था। पुलिस को कई दिन बाद ही शव बरामद हो गया था लेकिन इसकी पहचान नहीं हुई थी। पर अब इसकी पहचान हो गई है। आरोपी युवक ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपनी महिला मित्र का साथ लिया था। फिलहाल दोनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। साथ ही गागलहेड़ी में दर्ज मुकदमे को क्लेमेंटटाउन थाने में ट्रांसफर किया गया है।
दोनों को साथ देख खोया आपा
जानकारी के मुताबिक साल 2021 दिसंबर में सेलाकुई निवासी अरमान गायब हो गया था। लेकिन उसका शव रायवाला थाना क्षेत्र में एक पुल के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने जांच करते हुए मुंशीर अली निवासी लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया था। जाचं में पता चला कि उसने अरमान को अपनी पत्नी बबीता बानो के साथ देख लिया था। इसी कारणवश वह अपना आपा खोया और अरमान की हत्या कर शव को रायवाला क्षेत्र में फेंक दिया। इसके साथ ही आरोपी मुंशीर ने बताया कि उसने 20 नवंबर 2021 को अपनी पत्नी बबीता बानो की भी हत्या कर दी थी और शव को हरिद्वार के इलाके में फेंक दिया था।
साल 2021 में दर्ज हुआ था मुकदमा
महिला की मौत पर पुलिस तभी से शव की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि इस हुलिए की एक महिला का शव गागलहेड़ी के बुड्ढा खेड़ा अहीर गांव में पड़ा मिला था। 22 नवंबर 2021 को ग्राम प्रधान की शिकायत पर गागलहेड़ी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। अब महिला की पहचान बबीता बानो के रूप में हुई। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि गागलहेड़ी से मुकदमा क्लेमेंटटाउन थाने में ट्रांसफर हो गया है। साथ ही हत्यारे पति और उसकी महिला मित्र दोनों न्यायिक अभिरक्षा जेल में बंद है।
हत्या करते समय बनाया था वीडियो
आरोपी मुंशीर ने पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या करते समय उसने वीडियो बनाई थी। पुलिस ने उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया था। उसने बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी बबीता बानो को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और उसके बाद गला घोंट दिया। उसके बाद शव को गाड़ी में डालकर कलियर थाना क्षेत्र में ले गया और नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया लेकिन शव सहारनपुर जनपद में बरामद हुआ है। इस तरह से आरोपी मुंशीर ने अपनी पत्नी समेत दोस्त को मौत के घाट उतारा।
माता-पिता की देखभाल न करने वाले बच्चों पर गिरेगी गाज, हरिद्वार कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण