सीतापुर जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ईद पर दो ट्वीट किए। इन ट्वीट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा। माना जा रहा है कि वह अखिलेश यादव पर हमलावर हुए हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि उनकी ओर से नहीं की गई है। 

रामपुर: ईद के मौके पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम अपने पिता आजम खां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि यह आपके बिना पहली ईद है। अल्लाह करे कि ऐसा दोबारा न हो। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया। 

अपने ट्वीट में अब्दुल्ला आजम खान ने लिखा कि वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की ज़बान मिली तो कटी हुई , की क़लम मिला तो बीका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौक़ा ना लाए। 

Scroll to load tweet…

इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या, हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपने पिता आजम खां का नाम लिखा है। 

Scroll to load tweet…

बिना नाम लिए सपा अध्यक्ष पर कसा तंज 
माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए अब्दुल्ला ने बिना किसी का नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों भी आजम खान और अखिलेश यादव के बीच दरार सामने आई थी। यहां तक आजम खान ने अखिलेश की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से भी इंकार कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव से भी जमकर सवाल किए गए थे। हालांकि अखिलेश ने आजम खान के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इंकार किया था। अखिलेश यादव ने यहां तक कहा था कि वह आवश्यकता पड़ने पर खुद जाकर आजम खान से मुलाकात करेंगे। हालांकि इस बीच ईद के मौके पर अब्दुल्ला आजम का यह ट्वीट सामने आया है। 

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल